Duleep Trophy: रियान पराग ने ठोकी फिफ्टी तो 23 साल के बल्लेबाज का फिर गरजा बल्ला, इंडिया ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम पर कसी नकेल

इंडिया ए ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 270 रन बना लिए. उसकी तरफ से रियान पराग ने 73 और पहली पारी में शतक लगाने वाले शाश्वत रावत ने 53 रन की पारी खेली.

Profile

Shakti Shekhawat

रियान पराग ने इंडिया ए की दूसरी पारी में फिफ्टी ठोकी.

रियान पराग ने इंडिया ए की दूसरी पारी में फिफ्टी ठोकी.

Highlights:

इंडिया ए ने तीसरे दिन के खेल के बाद 6 विकेट पर 270 रन बना लिए.

इंडिया ए ने इंडिया सी पर 333 रन की बढ़त बना ली है.

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 के आखिरी राउंड के मुकाबले में इंडिया सी पर शिकंजा कस दिया. अनंतपुर में खेले जा रहे मैच के तीन दिन के खेल के बाद इंडिया 333 रन से आगे हैं और उसके पास चार विकेट बचे हैं. अब केवल एक दिन का खेल बाकी है और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम किसी चमत्कार के जरिए मुकाबले को जीत सकती है. इंडिया ए ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 270 रन बना लिए. उसकी तरफ से रियान पराग ने 73 और पहली पारी में शतक लगाने वाले शाश्वत रावत ने 53 रन की पारी खेली.

 

इंडिया ए के बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में दूसरी बारी बैटिंग आने पर संभला हुआ खेल दिखाया. मयंक (34) और प्रथम सिंह (11) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. इसके बाद मयंक ने तिलक वर्मा (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. मयंक डटकर खेल रहे थे लेकिन अंशुल कंबोज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. 94 रन के स्कोर पर यह विकेट गिरा. इसके बाद पराग और रावत ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

 

 

गायकवाड़ ने एक हाथ से पकड़ा पराग का कैच

 

पराग पांच चौकों व एक छक्के से 73 रन बनाने के बाद गौरव यादव के शिकार बने. गायकवाड ने एक हाथ से उनका कमाल का कैच लपका. कुछ देर बाद मानव सुथार ने रावत को भी बोल्ड कर दिया. घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलने वाले 23 साल के रावत ने चार चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेली. अभी कुमार कुशाग्र (40) और तनुष कोटियन (13) नाबाद हैं.

 

 

इंडिया सी 234 पर सिमटी

 

इससे पहले इंडिया सी की पहली पारी 234 रन पर सिमट गई. तीसरे दिन उसके बल्लेबाज 18 रन ही स्कोर में जोड़ सके. दूसरे दिन के नाबाद पुलकित नारंग 41 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए. विशाक का विकेट भी आवेश ने ही लिया. इंडिया ए की तरफ से आवेश और आकिब खान तीन-तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. इससे इंडिया ए को पहली पारी के आधार पर 63 रन की बढ़त मिली थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...

PCB लेने जा रहा है बड़ा फैसला, 'कनेक्शन कैंप' में नए कप्तान पर होगी चर्चा, टॉप खिलाड़ियों को मिली बुलावा, जानें पूरा मामला

IND U19 vs AUS U19: 18 साल के खिलाड़ी के तूफान से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से धूल चटाई, समित द्रविड़ के बिना 36 ओवर में जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share