Duleep Trophy : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने श्रेयस अय्यर की टीम को खदेड़ा, 88 रनों की नाबाद पारी से इंडिया-ए की बचाई लाज

Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया-ए की टीम से खेलने वाले शम्स मुलानी ने 88 रनों की नाबाद पारी से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को बैकफुट पर धकेला.

Profile

Shubham Pandey

Duleep Trophy के मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद शम्स मुलानी (फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई डोमेस्टिक एक्स हैंडल)

Duleep Trophy के मैच में फिफ्टी जड़ने के बाद शम्स मुलानी (फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई डोमेस्टिक एक्स हैंडल)

Highlights:

Duleep Trophy : इंडिया-ए के लिए शम्स मुलानी ने खेली 88 रन की पारी

Duleep Trophy : इंडिया-ए ने पहले दिन के अंत तक बनाए 288 रन

Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया-ए की टीम से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले खिलाड़ी ने बल्ले से बवाल काट दिया. मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया-ए के एक समय 93 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने बल्ले से पहले दिन के अंत तक 174 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर न सिर्फ इंडिया-ए की लाज बचाई. बल्कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी को बैकफुट पर भी धकेला.

 

12 रन पहले शतक से दूर शम्स मुलानी 


अनंतपुर के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंडिया-ए की शुरुआत सही नहीं रही और 93 रन के स्कोर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मुंबई से आने वाले शम्स मुलानी ने तनुष कोटियान के साथ न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि छठवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन तभी कोटियान 80 गेंदों में छह चौके और एक छक्के से 53 रन बनाकर चलते बने. लेकिन शम्स मुलानी ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले रखा और 174 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के से 88 रन की नाबाद पारी खेली और अब वह दूसरे दिन 12 रन और बनाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला शतक जड़ना चाहेंगे.

 


इंडिया-ए की स्थिति हुई मजबूत


इंडिया-ए के लिए शम्स मुलानी ने बेहतरीन पारी से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी के गेंदबाजों को खदेड़ा. जिससे इंडिया-ए ने पहले दिन के अंत तक आठ विकेट पर 288 रन बना लिए हैं. अब इंडिया-ए की टीम 300 प्लस का स्कोर पहली पारी में बनाकर इंडिया-बी को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी. इंडिया-बी के लिए पहले दिन की समाप्ति तक हर्षित राणा, विद्वत कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके.

 

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy : इशान किशन के शतक से ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने 357 रनों से कसा शिकंजा, पहले दिन बैकफुट पर रही इंडिया-बी

टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों का एकसाथ फ्लॉप शो, एक तो बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गया, लेकिन इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर को खुश कर दिया

ऋतुराज गायकवाड़ क्‍यों दो गेंद खेलने के बाद मैदान से चले गए बाहर? इशान किशन की अचानक एंट्री के बाद कप्‍तान को लेकर टीम में मची खलबली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share