ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को आउट करने के लिए जमकर तंग किया, पहले सिंगल के लिए छेड़ा, फिर बोले- आउट हो जल्दी, Video ने बवाल काटा

ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव को खासतौर से परेशान करते दिखे. तीसरे दिन उन्होंने इस खिलाड़ी को बैटिंग के लिए आने पर रोकने की कोशिश की. 

Profile

Shakti Shekhawat

ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच दलीप ट्रॉफी में मजेदार तकरार दिखी.

ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच दलीप ट्रॉफी में मजेदार तकरार दिखी.

Highlights:

ऋषभ पंत और कुलदीप यादव दोनों दलीप ट्रॉफी मेंं अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे थे.

ऋषभ पंत इंडिया भी और कुलदीप यादव इंडिया बी टीम का हिस्सा थे.

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मैच के आखिरी दिन इंडिया ए और इंडिया बी के मुकाबले में ऋषभ पंत अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे. स्टंप्स के पीछे से उन्होंने लगातार इंडिया ए के बल्लेबाजों को तंग किया. पंत की कुलदीप यादव के साथ छींटाकशी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. इस युवा विकेटकीपर ने अलग-अलग तरहों से कुलदीप को अपनी बातों में उलझाया और उनके ध्यान को तोड़ने की कोशिश की. इस मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से मात दी. पंत ने इस मुकाबले में कुल 68 रन बनाने के साथ ही सात कैच लपके. इस प्रदर्शन के जरिए उन्होंने सेलेक्टर्स को संकेत दे दिया कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं.

 

पंत दलीप ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव को खासतौर से परेशान करते दिखे. तीसरे दिन उन्होंने इस खिलाड़ी को बैटिंग के लिए आने पर रोकने की कोशिश की. चौथे दिन दोनों की तकरार अलग स्तर पर चली गई. जब कुलदीप 13 रन बनाकर खेल रहे होते हैं तब पंत स्टंप्स के पीछे से छेड़ते हैं. इंडिया ए की दूसरी पारी के 41वें ओवर में वे कहते हैं, 

 

सब ऊपर रहना सिंगल के लिए सारे.

 

कुलदीप जवाब देते हैं, 

 

मैं नहीं लूंगा.

 

पंत इस पर कहते हैं, 

 

खा ले मां कसम नहीं लेगा. 

 

इसके बाद कुलदीप हंसते हुए दिखाई देते हैं.

 

 

पंत ने कुलदीप को सिंगल लेने का दिया चैलेंज

 

इसके बाद 44वें ओवर में पंत और कुलदीप एक बार फिर से मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. अबकी बार आखिरी गेंद से पहले पंत चिल्लाते हुए कहते हैं, 

 

तेरी मर्जी है जितना मार सकता है मार. ले लेने दे इसको सिंगल. फास्ट बॉलर डालेगा इधर से. भाई सिंगल लेने दिया इसके लिए बहुत तगड़ा प्लान बनाया है.

 

कुलदीप कहते हैं, 

 

ठीक है भाई, क्यों इतना परेशान हो रहा है.

 

पंत कहते हैं,

 

तो फिर आउट हो न जल्दी.

 

 

कुलदीप आखिर में 14 रन बनाकर आउट होते हैं. उनका विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिलता है. कुलदीप 56 गेंद खेलकर मुशीर खान के हाथों लपके जाते हैं. इसके बाद पंत काफी खुशी मनाते हैं.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: टीम इंडिया बांग्लादेश सीरीज के लिए उठाएगी चौंकाने वाला कदम! इस धुरंधर खिलाड़ी को करेगी स्क्वॉड में शामिल
Champions Trophy 2025 के भविष्य पर होने वाला है बड़ा फैसला, पाकिस्तान जाएगी ICC की टीम, जानिए क्यों उठाया यह कदम

'भारतीय क्रिकेट बहुत मजबूत है क्योंकि...', राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे देश में बदले हालात, गिनाए तीन बड़े कारण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share