Duleep Trophy, Shreyas Iyer : दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन के पहले राउंड के पहले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी को इंडिया-सी के सामने चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में सिर्फ 9 रन बनाकर फ्लॉप होने वाले कप्तान अय्यर ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए. लेकिन 44 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 54 रन बनाकर चलते बने. इस तरह हार के बावजूद श्रेयस अय्यर खुश नजर आए और उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर ने बताया प्लान
श्रेयस अय्यर ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी के सामने चार विकेट से मिलने वाली हार के बाद कहा,
मेरे लिए तेज खेलना जरूरी था क्योंकि उनके गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. वे सभी सही एरिया में गेंद फेंक रहे थे तो इसलिए मैं अटैक करना चाह रहा था. जिससे हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सके. मगर गेंद जब पुरानी हो गई थी तो रुक कर आ रही थी.
मानव सुथार की गेंदबाजी से हारी अय्यर की टीम
वहीं मैच की बात करे तो अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी पहली पारी में 164 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में इंडिया-सी की टीम भी पहली पारी में 168 रन ही बना सकी. मगर दूसरी पारी में इंडिया-सी के लेफ्ट आर्म स्पिनर मानव सुथार ने सात विकेट लेकर अय्यर की कप्तानी वाली टीम को 236 रन पर ही रोक दिया. जिससे इंडिया-दी को चेस करने के लिए 233 रनों का लक्ष्य मिला और उसने इसे छह विकेट गंवाकर तीसरे दिन ही हासिल कर लिया. जिससे अय्यर की टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब अय्यर 12 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से खेलना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है सबसे चतुर कप्तान? अश्विन ने बताई अंदर की बात
ADVERTISEMENT