Duleep Trophy : भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला खामोश रहा. इंडिया-बी से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल 59 गेंदों में छह चौके से सिर्फ 30 रन ही बना सके. इसके बाद भी हालांकि यशस्वी जायसवाल अपनी बैटिंग से ज्यादा परेशान नहीं है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व टीम इंडिया से खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा ?
यशस्वी जायसवाल ने दलीप ट्रॉफी के अपने मैच की पहली पारी में 30 रन बनाने के बाद कहा,
दलीप ट्रॉफी या फिर रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलना हमेशा एक बड़ी बात होती है. मुझे इसका इंतजार है और मैं अपनी तरफ से पूरा बेस्ट देने की कोशिर करूंगा.
ये भी पढ़ें :-