Duleep Trophy : यशस्वी जायसवाल का पहली पारी में नहीं गरजा बल्ला, सिर्फ 30 रन ही बना सके तो कहा - मेरी प्रैक्टिस...

Duleep Trophy : यशस्वी जायसवाल का पहली पारी में नहीं गरजा बल्ला, सिर्फ 30 रन ही बना सके तो कहा - मेरी प्रैक्टिस...
टीम इंडिया के एक टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

Duleep Trophy : यशस्वी जायसवाल ने बैटिंग पर तोड़ी चुप्पी

Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में बना सके सिर्फ 30 रन

Duleep Trophy : भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला खामोश रहा. इंडिया-बी से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल 59 गेंदों में छह चौके से सिर्फ 30 रन ही बना सके. इसके बाद भी हालांकि यशस्वी जायसवाल अपनी बैटिंग से ज्यादा परेशान नहीं है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व टीम इंडिया से खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.


यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा ?

 

यशस्वी जायसवाल ने दलीप ट्रॉफी के अपने मैच की पहली पारी में 30 रन बनाने के बाद कहा,

दलीप ट्रॉफी या फिर रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलना हमेशा एक बड़ी बात होती है. मुझे इसका इंतजार है और मैं अपनी तरफ से पूरा बेस्ट देने की कोशिर करूंगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Duleep Trophy : शुभमन गिल के साथी ने 7 विकेट लेकर श्रेयस अय्यर की टीम को 236 पर किया ढेर, गायकवाड़ की टीम को मिला 233 रनों का लक्ष्य

बाबर आजम और शान मसूद का कप्तानी से कटेगा पत्ता! पाकिस्तान का जानिए कौन बनेगा नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Paris Paralympics 2024 : LOC में पैर खोने वाले हवलदार ने पैरालिंपिक में जीता कांस्य पदक, नागालैंड के किसी एथलीट ने पहली बार किया ऐसा