India vs England, 1st Test Day 3 Stumps : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हैदराबाद के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 436 रन बनाकर शिकंजा कस डाला था. लेकिन इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने तीसरे दिन बेहतरीन 148 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को संकट से उबार डाला. भारत ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल कर डाली थी और इसके जवाब में इंग्लैंड के दूसरी पारी में 163 के स्कोर तक 5 विकेट गिर चुके थे. लेकिन तभी ओली पोप ने क्रीज पर खूंटा गाड़ा और तीसरे दिन के अंत तक टिके रहे. जिससे इंग्लैंड ने भारत के सामने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन का स्कोर बनाया और अब टीम इंडिया पर 126 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है.
ADVERTISEMENT
भारत ने बनाए 436 रन शतक से चूके जडेजा
हैदराबाद के मैदान में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाने के साथ आगे खेलना शुरू किया. लेकिन दूसरे दिन बेहतरीन 81 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले रवींद्र जड़ेजा तीसरे दिन सिर्फ 6 रन और जोड़ सके जबकि 180 गेंदो में सात चौके और दो छक्के से 87 रन बनाकर चलते बने. उनके अलावा दूसरे दिन 35 पर नाबाद रहने वाले अक्षर पटेल भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 100 गेंदों में सात चौके व एक छक्के से 44 रन बनाकर आउट हो गए. जिससे टीम इंडिया की पहली पारी 436 रन पर सिमट गई और उसने इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर समटने के बाद 190 रनों की बढ़त हासिल कर डाली थी. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट जो रूट ने लेकर चौंका डाला.
163 पर गिरे 5 विकेट
पहली पारी के आधार पर 190 रन से पीछे होने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही. जिसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड के 163 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. जबकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप ने एक छोर संभाला और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ पारी को आगे बढाया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट (2), जॉनी बेयरस्टो (10) और बेन स्टोक्स (6) तीनो फ्लॉप रहे.
पोप ने शतक से इंग्लैंड को संभाला
फोक्स और पोप ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया. इसी बीच पोप ने 154 गेंदों में 10 चौके से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पांचवां शतक जड़ डाला. हालांकि पोप शतक के बाद भी नहीं रुके और जब इन दोनों के बीच 112 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी तीसरे दिन के अंत के नजदीक अक्षर पटेल की गेंद नीची रहने के कारण फोक्स क्लीन बोल्ड हो गए और 81 गेंदों में दो चौके से उनकी 34 रन की पारी का अंत हो गया. फोक्स के बाद रेहान अहमद ने भी पोप का साथ निभाया और ये दोनों अंत तक नाबाद टिके रहे. जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक 77 ओवर में 6 विकेट 316 रन बना डाले और उनके लिए 208 गेंदों में 17 चौके से 148 रन बनाकर ओली पोप जबकि 16 रन बनाकर रेहान अहमद टिके हुए हैं. भारत के लिए तीसरे दिन सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह और आर. अश्विन ने लिए.
ये भी पढ़ें :-
इंग्लैंड के बल्लेबाज का कैच लपकने पर फैन को मिले 90 लाख रुपये, Live मैच में हुआ ये अनोखा कारनामा, देखें Video
India A vs England Lions: भारतीय स्पिन के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, पारी और 16 रन से मिली शिकस्त, टीम इंडिया 1-0 से आगे