इंग्लैंड के बल्लेबाज का कैच लपकने पर फैन को मिले 90 लाख रुपये, Live मैच में हुआ ये अनोखा कारनामा, देखें Video

इंग्लैंड के बल्लेबाज का कैच लपकने पर फैन को मिले 90 लाख रुपये, Live मैच में हुआ ये अनोखा कारनामा, देखें Video
क्रिकेट मैच के दौरान स्टैंड्स में फैंस

Highlights:

SA 20 League : साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धमाकाSA 20 League : फैन ने एक हाथ से कैच लेकर कमाए 90 लाख

SA 20 League : साउथ अफ्रीका में जहां एक तरफ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U-19 World Cup 2024) का रोमांच जारी है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) भी खेली जा रही है. इस लीग के 18वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्नकेप का मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ. तभी लाइव मैच के दौरान मैदान में एक बेहद ही अनोखा पल देखने को मिला जब इंग्लैंड के बल्लेबाज के दमदार सिक्स पर फैन ने स्टैंड में एक हाथ से कैच लपका तो उसकी 90 लाख रुपये की कमाई हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

इंग्लैंड के बल्लेबाज का फैन ने लपका कैच 


दरअसल, प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स के सामने 125 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज लियम डॉसन ने कैपिटल्स के गेंदबाज वेन पार्नेल की गेंद पर बेहतरीन सिक्स लगाया. मगर इसी दौरान गेंद जब स्टैंड में गई तो एक फैन ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया. जिसके चलते उसे 90 लाख रुपये का इनाम मिला. क्योंकि साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान फैंस के लिए भी एक प्रतियोगिता चल रही है कि अगर कोई फैन स्टैंड्स में एक हाथ से कैच लपकता है तो उसे इनाम के तौरपर 90 लाख रुपये मिलते हैं.

 


तीन रन से जीती कैपिटल्स 


वहीं फैन ने जैसे ही एक हाथ से कैच लपका, उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह शानदार तरीके से झूमते हुए नजर आया. मैच की बात करें तो प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए महज 125 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्नकेप की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका और उनकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 122 रन ही बना सकी और उसे तीन रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट वेन पार्नेल ने लिए.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

India A vs England Lions: भारतीय स्पिन के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके, पारी और 16 रन से मिली शिकस्त, टीम इंडिया 1-0 से आगे

ILT20 : शारजाह में हुसैन और बोल्ट के तूफान से 74 पर सिमटी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस वाली टीम ने 106 रन से दर्ज की बड़ी जीत
बड़ी खबर: भारत में खेले जाएंगे दो और World Cup, ICC इवेंट के शेड्यूल का हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स