IND vs ENG सीरीज के बीच बुरी खबर, इन दो भारतीय प्‍लेयर्स का करियर हुआ खत्‍म!

Rajat Patidar, IND vs ENG: रजत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया, मगर अपनी डेब्‍यू सीरीज में वो अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. 3 मैचों की दो पारियों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे

Profile

किरण सिंह

भारत ने इंग्‍लैंड को रांची टेस्‍ट में हरा दिया

भारत ने इंग्‍लैंड को रांची टेस्‍ट में हरा दिया

Highlights:

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में नहीं चले रजत पाटीदार और मुकेश कुमार

Rajat Patidar: रजत पाटीदार 6 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बना पाए

Rajat Patidar, IND vs ENG: भारत ने एक मैच पहले ही इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. रांची टेस्‍ट जीतकर भारत ने सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच  7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज के बीच दो भारतीय प्‍लेयर्स को लेकर कुछ अच्‍छी खबर नहीं चल रही है. दोनों प्लेयर्स के लिए बुरी खबर उनके करियर को लेकर है, जो इस सीरीज के साथ ही खत्‍म हो सकता है. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और मुकेश कुमार के करियर पर इस सीरीज में तलवार लटक गई है. पाटीदार ने इसी महीने विशानापतनम टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था, जबकि मुकेश ने पिछले साल जुलाई में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. दोनों ही अभी तक भारत के लिए 3 टेस्‍ट खेले गए हैं, मगर अब दोनों का आगे खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

 

बात रजत पाटीदार की करें तो वो विराट कोहली की जगह स्‍क्‍वॉड में शामिल हुए थे. उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सीरीज में तीन टेस्‍ट मैच खेलने का मौका मिला. उनके चयन पर तो सवाल भी खड़े हो गए थे, क्‍योंकि उन्‍हें घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले सरफराज खान पर तवज्‍जों मिली थी. इसके बावजूद तीन टेस्‍ट की छह पारियों वो सिर्फ 63 रन ही बना पाए. जिसमें दो बार तो वो खाता तक नहीं खोल पाए. उनका एवरेट 10.50 का रहा. जबकि राजकोट में डेब्‍यू करने वाले सरफराज ने अपने डेब्‍यू मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई थी. तीनों मैचों में पाटीदार के जल्‍दी आउट होने के बाद टीम मुश्किलों से घिर गई थी. ऐसे में उनका अब टेस्‍ट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. भारत इंग्‍लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 5वां टेस्‍ट खेलेगा. पाटीदार का तो 5वें मैच में भी खेलना मुश्किल नजर आने लगा है. इस मैच के बाद टीम इंडिया सितंबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी और तब तक कोहली की भी टेस्‍ट में वापसी हो जाएगी. ऐसे में पाटीदार का आगे का सफर आसान नहीं होने वाला है.
 

मुकेश कुमार का सफर भी खत्‍म! 

दूसरी तरफ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की बात करें तो उन्‍हें विशाखापतनम टेस्‍ट में मौका मिला था, जहां वो दोनों पारियों में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए. उन्‍हें मोहम्‍मद सिराज की जगह मौका दिया गया था. इस टेस्‍ट के बाद उन्‍हें रिलीज भी कर दिया गया था. अब उनका भी आगे का सफर मुश्किल नजर आ रहा है. आकाशदीप ने उनकी राह और मुश्किल कर दी. आकाशदीप ने रांची टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह को रिप्‍लेस किया. उन्होंने अपने डेब्‍यू मैच में तीन विकेट लेकर कमाल कर दिया था. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज मैच विनिंग गेंदबाज हैं. सितंबर तक मोहम्‍मद शमी भी फिट होकर वापसी कर सकते हैं और अब तो आकाश ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर दिया. ऐसे में अब मुक‍ेश का पता साफ होते हुए नजर आ रहा है. आकाशदीप घरेलू  क्रिकेट में कमाल कर प्रदर्शन कर रहे हैं. 31 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 107 विकेट ले चुके हैं. यानी सितंबर में टीम इंडिया अपनी पूरी कोर टीम के साथ टेस्‍ट क्रिकेट में उतरेगी, ऐसे में रजत और मुकेश के मौके खत्‍म होते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

इशान किशन, श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर खत्म हो गया? रोहित शर्मा बोले- उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं

WTC Points Table: भारत ने इंग्‍लैंड पर लगाई जीत की हैट्रिक तो न्‍यूजीलैंड में मची खलबली, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में हुआ ऐसा हाल

IND vs ENG: किन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों की नाक में कर दिया था दम, मैच के बाद बेन स्टोक्स ने सभी का बताया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share