IND vs ENG: 'भारत जीत जाएगा टेस्ट सीरीज', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का साहसी बयान, इंग्लिश टीम को इस मोर्चे पर बताया कमजोर

India vs England Test सीरीज के दौरान स्पिनर्स की भूमिका सबसे अहम होगी. पांच टेस्ट मैचों के दौरान पिचेज के स्पिन के मददगार रहने की प्रबल संभावना है.

Profile

Shakti Shekhawat

बेन स्टोक्स (दाएं) और ब्रेंडन मैक्कलम के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज अग्नि परीक्षा जैसी होगी.

बेन स्टोक्स (दाएं) और ब्रेंडन मैक्कलम के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज अग्नि परीक्षा जैसी होगी.

Highlights:

India vs England Test: इंग्लैंड 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

India vs England Test: भारत दौरे पर आई इंग्लिश टीम के पास केवल एक अनुभवी स्पिनर है.

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन (Mike Atherton) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के जीतने की भविष्यवाणी कर दी. उनका कहना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास बेहतरीन स्पिनर हैं. इंग्लैंड के पास इसका जवाब नहीं है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम इस बार चार स्पेशलिस्ट स्पिनर लेकर आई है लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यहां पर अभ्यास भी नहीं किया. इसके बजाए उसने अबू धाबी में ट्रेनिंग की.

 

आथर्टन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर कहा कि रोहित शर्मा के पास शानदार स्पिन आक्रमण है और यह उन्हें घरेलू सीरीज में उन्हें जीत दिलाएगा. उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत जीत जाएगा. उनके स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं और अंत में यही निर्णायक चीज रहेगी. अगर आप भारत जाओ तो स्पिन बड़ी भूमिका निभाता है. इतिहास देखें तो ऐसा हुआ है और मुझे लगता है कि ऐसा हमेशा ही रहेगा. भारत के पास बहुत मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है.'

 

भारत-इंग्लैंड के पास कौनसे स्पिनर हैं?

 

इंग्लैंड की टीम में सिर्फ जैक लीच ही अनुभवी स्पिनर हैं जबकि टॉम हार्टली, शोएब बशीर और रेहान अहमद कम अनुभवी हैं. भारतीय टीम में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर शामिल हैं. इंग्लैंड ने भारत में अंतिम टेस्ट सीरीज 2012 में जीती थी जब ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने भारतीय स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

 

आथर्टन ने क्यों इंग्लैंड को स्पिन पर कमजोर माना


आथर्टन ने कहा, 'भारत के चार स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनरों से बहुत अलग हैं. उनके पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बायें हाथ के दो ‘फिंगर’ स्पिनर हैं. उनके पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है और रविचंद्रन अश्विन सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक हैं. इंग्लैंड के पास जैक लीच के रूप में एक बेहतरीन बाएं हाथ का स्पिनर है लेकिन फिर उसके पास कम अनुभवी स्पिनर टॉम हार्टली, शोएब बशीर और रेहान अहमद मौजूद हैं. यह दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन चयनकर्ताओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं.’

 

ये भी पढ़ें

Inside Story : विराट कोहली ने रोहित शर्मा से कही अपने दिल की बात, फिर सुना दिया इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट से बाहर होने का फैसला
IND vs ENG: इंग्लैंड पर होगा डबल अटैक, स्पिन के साथ पेस का भी डर! पूर्व कोच ने दी चेतावनी
IND vs ENG: टीम इंडिया को टक्कर देने के इंग्लैंड के प्लान को झटका, 20 साल का तूफानी गेंदबाज UAE में फंस गया, पाकिस्तान से है कनेक्शन, जानिए वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share