IND vs ENG : 'रोहित शर्मा को बोल्ड करना बेन स्टोक्स की किस्मत...', 9 महीने बाद गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड कप्तान को लेकर कोच ने ये क्या कहा ?

IND vs ENG : धर्मशाला के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स को लेकर इंग्लैंड के सहायक कोच ने कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

भारत के खिलाफ मैच के दौरान बेन स्टोक्स

भारत के खिलाफ मैच के दौरान बेन स्टोक्स

Highlights:

IND vs ENG : बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को किया क्लीन बोल्ड

IND vs ENG : स्टोक्स की गेंद देखकर हैरान इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल

IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट मैच में जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल शतक जड़कर दमदार अंदाज में खेल रहे थे. तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 9 महीने बाद खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंद थामते ही बड़ा करिश्मा हो गया. स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 9 महीने बाद गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा (103) को क्लीन बोल्ड कर डाला. जिसके बाद स्टोक्स सोशल मीडिया में छा गए और अब उनकी गेंदबाजी को देखकर इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल ने बड़ा बयान दे डाला.


स्टोक्स की किस्मत में था रोहित का विकेट

 

रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर उनकी टीम के सहायक कोच जीतन पटेल ने कहा,

 

मेरे विचार से ये स्टोक्स की किस्मत में लिखा था कि वह इस तरह से शानदार गेंद करके भारत के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेंगे. जो कि शतक पूरा करने के बाद सेट होकर खेल रहे थे. हम सभी जानते हैं कि अगर दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के अलावा अगर एक और विकल्प है तो काफी मदद मिलती है. स्टोक्स वही काम कर रहे हैं और तीसरे गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आए.

 

255 रन से आगे भारत

 

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों से दूसरे दिन के अंत तक आठ विकेट पर 473 रन बना डाले. जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हार की तरफ धकेलते हुए पहली पारी में ही 255 रनों की बढ़त बना डाली और मैच में शिकंजा कस डाला.

 

मैच को लेकर पटेल ने आगे कहा,

 

सबसे पहले तो हम उनके बाकी दो विकेट तीसरे दिन जल्द से जल्द चटकाना चाहेंगे. इसके बाद आगे का प्लान करेंगे और देखेंगे कि कैसे किस स्थिति से हम मैच को कहां तक लेकर जा सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में डेब्यू में फिफ्टी जड़ने के बाद खोला बड़ा राज, कहा - मैदान में जाने से पहले राहुल द्रविड़ ने मुझे…

IND vs ENG, Day 2 Stumps : रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों से भारत ने 255 रनों की बनाई बढ़त, इंग्लैंड पर मंडराया हार का संकट

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने शुरुआती 30 गेंदों पर बनाए 9 रन, फिर बदला गियर, अगली 25 गेंदों पर ठोक दी ताबड़तोड़ फिफ्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share