'मैं सरफराज खान के पिता के साथ खेला और उनकी खतरनाक बैटिंग...', रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी के टेस्ट डेब्यू पर किया दिलचस्प खुलासा

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan Father : टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट में सरफराज खान के टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए अब बड़ा खुलासा किया.

Profile

Shubham Pandey

सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उसके पिता नौसाद खान से हाथ मिलाते रोहित शर्मा

सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उसके पिता नौसाद खान से हाथ मिलाते रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan Father : रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राजRohit Sharma on Sarfaraz Khan Father : सरफराज खान के डेब्यू को किया याद

Rohit Sharma on Sarfaraz Khan Father : घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को पिछले कई दिनों से टेस्ट टीम इंडिया में शामिल किए जाने की सोशल मीडिया में डिमांड चल रही थी. इस बीच इंग्लैंड के सामने जब विराट कोहली और केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज सीरीज से बाहर हुए तो सरफराज खान का सपना साकार हुआ और उन्हें टेस्ट टीम इंडिया से न सिर्फ बुलावा आया बल्कि खेलने का मौका भी मिला. रोहित शर्मा के घरेलू शहर मुंबई से ही आने वाले सरफराज खान के डेब्यू पर उनके पिता नौसाद खान भी मैदान में मौजूद थे. इसी पल को याद करते हुए टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब बड़ा खुलासा कर डाला.

 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इस दौरान सरफराज के पिता भी मैदान में मौजूद थे और उनके लिए काफी इमोशनल पल था. रोहित शर्मा ने इस दौरान सरफराज के पिता से क्या बातचीत की, उस पर एक बड़ा खुलासा कर डाला.

 

रोहित शर्मा ने अपनी मीडिया टीम आरओ45 द्वारा जारी वीडियो में कहा, 


उसके पैरेंट्स भी वहां पर थे और काफी इमोशनल पल था. उसके पिता के साथ मैं मुंबई की कांगा लीग में खेला हुआ हूं. उस समय मैं काफी छोटा था और उसके पिता लेफ्ट हैंड से काफी अटैकिंग बैटिंग करते थे और पूरी मुंबई में उसके पिता का काफी नाम भी था. इसलिए मैं उन्हें सम्मान देना चाहता था कि उनके इतने साल जो मेहनत की, वह रंग लाई है. मैं कहना चाहता था कि ये जितना टेस्ट कैप उसका है, शायद उससे ज्यादा आपका है.  

 

 

 

सरफराज खान का प्रदर्शन 


सरफराज खान की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान ने लगातार तीन टेस्ट मैच खेले और तीन फिफ्टी जड़ने सहित कुल 200 रन बनाए. इस दौरान सरफराज ने सबसे अधिक 68 रनों की नाबाद बेस्ट पारी खेली. 26 साल के हो चुके सरफराज खान ने अपने डेब्यू में काफी प्रभावित किया लेकिन अगर उन्हें अपना टेस्ट क्रिकेट करियर लंबा करना है तो टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भविष्य में अपनी जगह पक्की करके रखनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma : ध्रुव जुरेल नहीं सरफराज खान की चाल से इंग्लैंड के ओली पोप हुए थे ढेर, रोहित शर्मा ने अब खोला राज

IPL RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने की विराट कोहली की नकल, नेट्स के पीछे सिराज ने भी लिए मजे, पूर्व कप्तान ने की आतिशी बल्लेबाजी, VIDEO

IPL 2024: 'वो तो समय बताएगा', क्या रोहित को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं? भारतीय क्रिकेटर ने खोले राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share