IPL RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने की विराट कोहली की नकल, नेट्स के पीछे सिराज ने भी लिए मजे, पूर्व कप्तान ने की आतिशी बल्लेबाजी, VIDEO

IPL RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने की विराट कोहली की नकल, नेट्स के पीछे सिराज ने भी लिए मजे, पूर्व कप्तान ने की आतिशी बल्लेबाजी, VIDEO
नेट्स सेशन के दौरान विराट कोहली की कॉपी करते ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज

Highlights:

IPL RCB: विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया

IPL RCB: नेट्स के पीछे ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी नकल की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने नेट्स प्रैक्टिस के दौरान मजेदार अंदाज में विराट कोहली की बल्लेबाजी की नकल की. गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन ओपनर से पहले आरसीबी टीम ने बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में अपना नेट अभ्यास सत्र किया. आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है. कोहली अपने आक्रामक अंदाज में दिखे और नेट्स पर काफी धांसू शॉट्स खेल रहे थे. उनके बल्ले से कई तरह के शॉट्स निकले जिसे देख मैक्सवेल ने भी उनकी तारीफ की.

 

मैक्सवेल ने की नकल, विराट ने खेले हर तरह के शॉट्स

 

कवर ड्राइव से लेकर डाउन द ग्राउंड और ओवर कवर शॉट्स तक, कोहली ने बल्ले से धमाका किया. हालांकि, अभ्यास सत्र के दौरान मैक्सवेल मस्ती के मूड में थे और उन्होंने कोहली के बल्लेबाजी शॉट्स के साथ-साथ क्रीज पर उनके एक्सप्रेशन की भी नकल की. जल्द ही, मोहम्मद सिराज भी कोहली की नकल करने के लिए मैक्सवेल में के साथ जुड़ गए. इन सबके बीच मैक्सवेल कोहली की बल्लेबाजी देख चौंक गए और ताली भी बजाई. वहीं विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी में इतने ज्यादा व्यस्त थे कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा कि आखिर क्या हो रहा है.

 

 

 

क्या आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाएंगे कोहली?


बेंगलुरु में आरसीबी अनबॉक्स इवेंट, जर्सी लॉन्च के दौरान पूरी टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आई. टीम इसलिए भी कॉन्फिडेंस नजर आ रही है क्योंकि महिला टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग खिताब पर कब्जा जमा लिया. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी 16 साल से ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक टीम को सफलता हासिल नहीं हो पाई है.

 

बता दें कि चेन्नई पहुंचने से पहले, आरसीबी ने 19 मार्च, मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक शानदार और ग्लैमरस अनबॉक्स कार्यक्रम का आयोजन किया था. आरसीबी ने नाम बदलने के साथ-साथ नई जर्सी का भी खुलासा हुआ जिसमें हजारों प्रशंसक स्टेडियम में उमड़ पड़े. ऐसे में टीम इस साल एक नई जर्सी और एक नए नाम के साथ-साथ टीम के भाग्य में भी कुछ बदलाव लाने की उम्मीद करेगी. 

 

ये भी पढे़ं

 

IPL 2024: 'वो तो समय बताएगा', क्या रोहित को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं? भारतीय क्रिकेटर ने खोले राज
IPL 2024: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में मिलेगी हार, ये तीन कारण दे रहे हैं गवाही
टीम इंडिया के कोच बनोगे? पहली बार IPL कोचिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- राहुल द्रविड़ को लगता होगा...