टीम इंडिया के कोच बनोगे? पहली बार IPL कोचिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- राहुल द्रविड़ को लगता होगा...

टीम इंडिया के कोच बनोगे? पहली बार IPL कोचिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- राहुल द्रविड़ को लगता होगा...
राहुल द्रविड़ 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे.

Highlights:

राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं.

जस्टिन लैंगर पहली बार आईपीएल में कोचिंग कर रहे हैं और वे लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं.

राहुल द्रविड़ का भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ बतौर मुख्य कोच कार्यकाल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए है. वैसे तो उनका कॉन्ट्रेक्ट वर्ल्ड कप 2023 के साथ खत्म हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने इसे रीन्यू किया और टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए जिम्मेदारी दे दी थी. लेकिन आगे क्या होगा यह अभी तय नहीं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच रह चुके जस्टिन लैंगर से इस बारे में पूछा गया कि क्या वे भारतीय टीम के कोच बनेंगे. पहली बार आईपीएल में कोचिंग कर रहे इस दिग्गज ने स्पष्टता से कुछ नहीं कहा लेकिन मना भी नहीं किया. लैंगर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं.

 

लैंगर ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर ओपनर खेला करते थे. साल 2018 में वे इस टीम के मुख्य कोच बन गए. साउथ अफ्रीका दौरे पर सैंडपेपर गेट के बाद डेरेन लीमैन की जगह उन्हें कोचिंग का जिम्मा दिया गया था. उनका यह कार्यकाल सफल रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने उनके रहते 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीता था. साल 2022 में उन्होंने खिलाड़ियों की नाराजगी के बीच ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे कमेंट्री में व्यस्त थे. अब फिर से वे कोच की भूमिका में दिख रहे हैं.

 

लैंगर ने टीम इंडिया को कोचिंग पर क्या कहा

 

लैंगर ने आईपीएल 2024 से पहले जब मीडिया से बात की तो उनसे भारतीय टीम से जुड़ने को लेकर सवाल किया गया. पहले तो वे इस पर हंस दिए लेकिन उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा,

 

मैं रिकी पोंटिंग के साथ बात कर रहा था और भारत में प्रतिभाओं की गहराई पर भरोसा नहीं कर सका. मेरा दिमाग हिल गया. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास इतना सारा टैलेंट है और राहुल द्रविड़ को सुबह उठने पर लगता होगा कि उनके पास कम करने के लिए इतना टैलेंट है.

 

लैंगर बोले- उड़ने वाली है मेरी नींद

 

लैंगर ने आईपीएल में कोचिंग को लेकर कहा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट जैसा ही है. केवल घरेलू क्रिकेट में ही ऐसा होता है जहां सीजन से पहले खिलाड़ी जुट जाते हैं. इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले ही साथ आते हैं. इसलिए यह एक जैसा ही है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग छोड़ने के बाद वे चैन की नींद सो रहे थे. अब फिर से उनकी नींद छीन जाएगी क्योंकि प्रतिभाएं बहुत सारी हैं और जगह केवल 11 हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय कुमार से लेकर एआर रहमान तक, ये चार सुपरस्टार आईपीएल का करेंगे रंगारंग आगाज
यशस्वी जायसवाल के शॉट्स से चोटिल हो रहा राजस्थान रॉयल्स का सपोर्ट स्टाफ, चार के कंधे उतरे, अस्पताल भेजे गए, संजू सैमसन का बड़ा खुलासा
IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, मार्क वुड के बाद अब ये तेज गेंदबाज भी वापस लौटा देश, लैंगर की चिंता हुई दोगुनी