IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, मार्क वुड के बाद अब ये तेज गेंदबाज भी वापस लौटा देश, लैंगर की चिंता हुई दोगुनी

IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका, मार्क वुड के बाद अब ये तेज गेंदबाज भी वापस लौटा देश, लैंगर की चिंता हुई दोगुनी
वर्ल्ड कप में हार के बाद अब दूसरे को दिलासा देती इंग्लैंड की टीम

Highlights:

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और बड़ा झटका लगा है

IPL 2024: टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेविड विली को निजी कारणों के चलते वापस देख लौटना पड़ा है

आईपीएल 2024 से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज डेविड विली वापस अपने देश लौट चुके हैं. पर्सनल कारणों के चलते वो वापस अपने देश लौटे हैं. इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म पेसर ने आखिरी दो आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था. इस गेंदबाज को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपए में नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था. टीम के नए हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि विली सीजन की शुरुआत में टीम के साथ नहीं रहेंगे. पिछले दो महीने लगातार ट्रैवल करने के चलते विली को वापस लौटना पड़ा है. विली इससे पहले अबु धाबी नाइट राइडर्स और मुल्तान सुल्तान्स के लिए ILT20 और पीएसएल में खेल चुके हैं.
 

बता दें कि विली को अब तक स्क्वॉड में रिप्लेस नहीं किया गया है. ऐसे में वो किसी भी समय भारत में टूर्नामेंट के लिए आ सकते हैं. विली ने वर्ल्ड कप 2023 में भी इंग्लैंड के लिए खेला था. लेकिन पीएसएल फाइनल खेलते ही वो वापस अपने देश लौट गए गए. बता दें कि मार्क वुड पहले ही टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेज करने के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं. वहीं अब विली भी वापस अपने देश लौट चुके हैं. वुड को शमर जोसेफ ने रिप्लेस किया है. जबकि विली का रिप्लेसमेंट अब तक नहीं आया है.

 

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इन दोनों गेंदबाजों के न रहने से हमारी टीम के भीतर अनुभव की कमी होगी.  लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैंने अपनी टीम के भीतर काफी ज्यादा टैलेंट देखा है.  कुछ खिलाड़ी जो पहले चोटिल थे वो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं.

 

टीम को वुड- विली की कमी खलेगी


लैंगर ने आगे कहा कि हर खिलाड़ी फिट और मजबूत नजर आ रहा है. वहीं सभी में मुझे भूख नजर आ रही है. बस हमें सभी को मैनेज करना होगा जिससे हम सबको पूरा टूर्नामेंट खिला सकें. हमारे पास एक और विदेशी खिलाड़ी है और हम उसे भी जोड़ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास शमर जोसेफ हैं और मयंक भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में हम वुड को रिप्लेस तो कर सकते हैं लेकिन उनका अनुभव नहीं ला सकते. वुड को हम काफी ज्यादा मिस करेंगे क्योंकि वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. बता दें कि लखनऊ की टीम इस हफ्ते जयपुर जाएगी जहां उसे अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.
 

ये भी पढ़ें:

पिता राहुल द्रविड़ के नक्शे कदम पर बेटा समित, कर्नाटक जूनियर की तरफ से खेलते हुए लगाया लेजेंड का ट्रेड मार्क शॉट, VIDEO

IPL 2024: धोनी ने अपनी कप्तानी में काफी गलतियां की हैं लेकिन पिछले 10 सालों में रोहित ने ऐसा कुछ नहीं किया, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

IPL 2024, Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल का धमाका, मैदान में आकर लगाए लंबे-लंबे छक्के, दिल जीत लेगा Video!