मुंबई इंडियंस ने उस वक्त अपने फैंस को हिलाकर रख दिया था जब आईपीएल 2024 मिनी नीलामी के दौरान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया था. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने इस दौरान हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था. स्टार ऑलराउंडर ने गुजरात टाइंटस की साल 2022 और 2023 में कप्तानी संभाली थी. टीम को उन्होंने पहले ही एडिशन में चैंपियन बनाया था जबकि दूसरे एडिशन में टीम फाइनल तक पहुंची थी.
हार्दिक पंड्या को मुंबई की टीम में लाना आसान नहीं था क्योंकि फ्रेंचाइजी को अपने स्टार खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड करना पड़ा और फिर बचे हुए पर्स से टीम ने हार्दिक को खरीदा. अगर आरसीबी ग्रीन के ट्रेड को लेकर मना कर देती तो हार्दिक मुंबई को नहीं ले पाती. ट्रेड के बाद मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपना बनाया था. ऐसे में पंड्या साल 2024 में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. और साल 2013 के बाद पहली बार होगा जब किसी की कप्तानी में रोहित शर्मा खेलेंगे.
समय बताएगा सबकुछ: हरभजन सिंह
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि ये समय बताएगा कि रोहित शर्मा को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलकर कैसा लगता है. रोहित भले ही आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे लेकिन पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित की कप्तानी में खेलेंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां विवाद नहीं होगा. हां लेकिन समय सबकुछ बताएगा. किसे सही लगेगा और किसे नहीं ये सबकुछ समय के साथ पता चल जाएगा. मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में धमाकेदार रहा है. ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी विवादों को पीछे छोड़ खेल पर ध्यान रखेंगे.
हार्दिक का कप्तानी रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 से पहले हार्दिक पंड्या को रिलीज कर दिया था और इसके बाद वो गुजरात टाइंटस की टीम में शामिल हुए. ऑलराउंडर के लिए पहला ही सीजन शानदार रहा जब उन्होंने गुजरात को चैंपियन बना दिया. गुजरात की कप्तानी के अलावा हार्दिक टीम इंडिया की भी टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. वहीं साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के उप कप्तान थे.
हार्दिक के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों में से 22 मैच जीते हैं. ऐसे में मुंबई की टीम का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पर और ज्यादा दबाव आ चुका है. हार्दिक को काफी कुछ साबित करना होगा. वो साल 2015 से लेकर 2021 तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: