Rohit Sharma : ध्रुव जुरेल नहीं सरफराज खान की चाल से इंग्लैंड के ओली पोप हुए थे ढेर, रोहित शर्मा ने अब खोला राज

Rohit Sharma : आईपीएल 2024 सीजन से पहले रोहित शर्मा ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) सीरीज के बीच ओली पोप की स्टम्पिंग पर बड़ा खुलासा कर डाला.

Profile

Shubham Pandey

ओली पोप को स्टंप करते ध्रुव जुरेल और दूसरी तरफ इसका राज खोलते रोहित शर्मा (फोटो क्रेडिट -

ओली पोप को स्टंप करते ध्रुव जुरेल और दूसरी तरफ इसका राज खोलते रोहित शर्मा (फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम @team45ro)

Highlights:

Rohit Sharma : सरफराज खान पर रोहित का बड़ा खुलासाRohit Sharma : रोहित शर्मा ने बताया जुरेल नहीं सरफराज ने किया था प्रेडिक्शन

Rohit Sharma : आईपीएल 2024 सीजन का आगाज जहां 22 मार्च से होना है. वहीं इससे ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने अपने घर में इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से बुरी तरह धो डाला. रोहित ने अब आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले अपने घरेलू शहर मुंबई की ही टीम से खेलने वाले सरफराज खान को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.

 

रोहित ने किया बड़ा खुलासा 


रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान को उनकी फील्डिंग पोजीशन भी बताते नजर आए. लेकिन एक घटना का जिक्र करते हुए रोहित ने अपनी मीडिया टीम द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,

 

 

सरफराज को उसकी फील्ड शार्ट लेग में खड़ा करने के बाद मैंने जुरेल से कहा कि भाई इसको आगे बढ़ाओ और विकेट निकाल दो. इसी दौरान सरफराज खान ने जुरेल से कहा कि देखना अभी ये आगे बढ़ेगा और स्टम्पिंग के लिए तैयार रहना. सरफराज के कहने के बाद पोप अगली ही गेंद पर आगे बढ़ा और जुरेल ने स्टम्पिंग करके उसे आउट कर दिया.

 

 

 

सरफराज खान का धमाल 


इस तरह सरफराज खान की भविष्यवाणी से पोप 11 रन बनाकर चलते बने. जबकि स्टंप माइक पर आई आवाज के दौरान माना जा रहा था कि ये प्रेडिक्शन जुरेल ने किया. लेकिन रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि जुरेल नहीं बल्कि सरफराज खान की प्रेडिक्शन सही निकली. वहीं धमर्शाला में खेले जाने वाले आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 64 रन से जीत दर्ज की थी. जबकि सरफराज खान ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में तीन फिफ्टी प्लस स्कोर बनाते हुए कुल 200 रन बनाए. अब सरफराज खान अगली टेस्ट सीरीज में दमखम दिखाकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 

 

ये भी पढे़ं :- 

IPL RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने की विराट कोहली की नकल, नेट्स के पीछे सिराज ने भी लिए मजे, पूर्व कप्तान ने की आतिशी बल्लेबाजी, VIDEO

IPL 2024: 'वो तो समय बताएगा', क्या रोहित को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं? भारतीय क्रिकेटर ने खोले राज
IPL 2024: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में मिलेगी हार, ये तीन कारण दे रहे हैं गवाही

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share