IND vs ENG, Dhruv Jurel : भारतीय टेस्ट टीम में आते ही उत्तर प्रदेश से आने वाले ध्रुव जुरेल ने अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों में लाजवाब प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया. जुरेल के दमदार प्रदर्शन को देखकर जहां पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली थी. वहीं अब भारत के अन्य पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने भी जुरेल को धोनी जैसा बताया. कुंबले का मानना है कि धोनी ने अपने करियर में जितना हासिल किया है. ठीक वैसा ही जुरेल भी हासिल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
जुरेल को लेकर कुंबले ने क्या कहा ?
ध्रुव जुरेल को लेकर अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,
ध्रुव जुरेल के अंदर निश्चित तौरपर वह सभी क्वालिटी हैं. जिसके चलते वह महेंद्र सिंह धोनी जैसा करियर बना सकते हैं. उसके अंदर ना सिर्फ टेम्परामेंट बल्कि मजबूत डिफेंस तकनीक भी है. यहां तक कि अटैक करते हुए भी वह काफी आत्मविश्वास से भरे होते हैं. टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में जाहिर तौरपर वह काफी सहज नजर आते हैं और उसके बाद बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं.
जुरेल की बल्लेबाजी के बाद उनकी विकेटकीपिंग को लेकर कुंबले ने आगे कहा,
तेज गेंदबाजों के सामने उसने बेहतरीन अंदाज में कीपिंग का नजारा पेश किया है. वह धीरे-धीरे और बेहतर होते चले जाएंगे. वह अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं और मुझे विश्वास है कि वह समय के साथ और मजबूत हो जाएंगे. उनको टीम में शामिल करने का फैसला काफी शानदार रहा.
जुरेल का दमदार प्रदर्शन
वहीं जुरेल की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार किया. इसके बाद 192 रनों के चेज में जब भारत के 120 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. उसके बाद जुरेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 39 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिससे भारत ने रांची टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर भी 3-1 से कब्ज़ा जमा डाला. यही कारण है कि चारों तरफ जुरेल की चर्चा जारी है. जुरेल अब भारत और इंग्लैंड के बीच सात मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-