WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड की हार से रोहित शर्मा की टेस्ट टीम इंडिया बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को जीतकर भी नहीं हुआ बड़ा फायदा

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड की हार से रोहित शर्मा की टेस्ट टीम इंडिया बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को जीतकर भी नहीं हुआ बड़ा फायदा
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया

WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड की हार से नंबर वन बनी टीम इंडिया

WTC Points Table Update : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जैसे ही न्यूजीलैंड को उसके घर में पहले टेस्ट मैच में 172 रनों से बुरी तरह हराया. उसी पल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में एक बड़ा बदलाव हुआ. न्यूजीलैंड की करारी हार से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ और अब वह दूसरे से पहले पायदान पर आ गई है. जबकि न्यूजीलैंड को इस हार से बड़ा झटका लगा और उसकी बादशाहत छिन गई है. वहीं जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्थान में लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ.

 

टॉप पर पहुंचा भारत


डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम 75 प्रतिशत जीत के साथ टॉप पर बनी हुई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार मिलते ही न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत घटकर 60 का हो गया है. जबकि टेस्ट टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 64.58 होने के नाते रोहित की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 55 से बढ़कर 59.09 का हो गया है वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

 

धर्मशाला टेस्ट जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को अगर डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना है तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी धर्मशाला टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी. सात मार्च से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट मैच को अगर टीम इंडिया अपने नाम करती है तो वह नंबर एक का स्थान बरकरार रख सकती है. इसके अलावा अगर भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट मैच हारती है तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के पास दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके भारत को पछाड़ने का मौक़ा होगा. 
 

स्थान

टीम

मैच खेले 

जीत

हार 

ड्रॉ

अंक 

जीत प्रतिशत 

1भारत 85216268.51
2न्यूजीलैंड53203660.00
3ऑस्ट्रेलिया117317859.09
4बांग्लादेश21101250.00
5पाकिस्तान52302236.66
6वेस्टइंडीज41211633.33
7साउथ अफ्रीका41301225.00
8इंग्लैंड103612119.44
9श्रीलंका202000.00

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs AUS : 8 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, नाथन लायन ने 10 विकेट लेकर टीम को 172 रनों की दिलाई बड़ी जीत

Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में रचेंगे इतिहास! बेन स्टोक्स-मैक्कलम का बवाली रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

Ishan Kishan, Report : इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर ऐसा क्या कहा? BCCI ने फिर सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से कर दिया बाहर