IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और आठ छक्के से 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 12.5 ओवर में ही 133 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की तो अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा ने क्या कहा ?
कोलकाता के मैदान में छक्कों की बारिश करने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा,
मैं बस खुद को एक्सप्रेस करना चाहता था. सबसे पहले तो मैं कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और कोच (गौतम गंभीर) को इसका श्रेय देना चाहता हूं. जिन्होंने मुझे भरपूर आजादी से खेलने के लिए सपोर्ट किया है. शुरुआत में विकेट में गेंद थोड़ा स्टिक कर रही थी. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया. हमें लगा कि 160 से 170 रनों का लक्ष्य मिलेगा.
अभिषेक शर्मा ने आगे कहा,
जब मैं और संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए तो मैं दूसरे छोर से उनकी बैटिंग को एंजॉय कर रहा था. जब मैं पहली बार टीम इंडिया में आया तो मेरे प्लान सिंपल था कि जिस तरह से मैं आईपीएल में खेलता था. ठीक उसी तरह से खेलूंगा. लेकिन इस तरह का माहौल मैंने कभी नहीं देखा. आप मैदान में जाओ खुस को एक्सप्रेस करो, पहली गेंद से शॉट लगाओ और मैं अपने ट्रिगर मूवमेंट का अभ्यास करके आता हूं. मुझे पता था कि वो लोग शॉर्ट गेंदबाजी से मेरे धैर्य की परीक्षा लेंगे.
भारत ने आसनी से जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 132 रन ही बना सकी. इसके जवाब में अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रनों की पारी से मैच को एकतरफा कर दिया. जिससे भारत ने 12.5 ओवरों में तीन विकेट पर ही 133 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान में 25 जनवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-