IND vs ENG: मोहम्मद शमी को पहले टी20 में टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? सूर्यकुमार यादव की खामोशी से गहराया रहस्य

IND vs ENG: मोहम्मद शमी को पहले टी20 में टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? सूर्यकुमार यादव की खामोशी से गहराया रहस्य
Mohammed Shami delivering a ball during a practice session in Kolkata

Highlights:

34 साल के मोहम्मद शमी टखने की चोट और सर्जरी से उबरने के बाद टीम इंडिया में शामिल हुए थे.

मोहम्मद शमी भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेले थे.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जब टॉस के वक्त भारत की प्लेइंग इलेवन बताई तब हर कोई हैरान रह गया. हालांकि उन्होंने कोई कारण नहीं बताया कि क्यों शमी को नहीं खिलाया गया. इससे इस तेज गेंदबाज की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कम से कम तीन दिन के लिए और टल गई. वे आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे. कोलकाता टी20 में मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद अटकलें लगाई जा रही है क्या वह पूरी तरह से फिट हैं?

34 साल के शमी टखने की चोट और सर्जरी से उबरने के बाद 14 महीने बाद भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. मैच से पहले जिस तरह का माहौल बना था उससे लग रहा था कि वे खेलते हुए दिखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुकाबले से आधे घंटे पहले तक वे नेट्स में बॉलिंग कर रहे थे और स्टंप्स को निशाना बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाएं पैर के घुटने पर काफी पट्टियां बांध रखी थी. लेकिन वे पूरे दमखम में दिख रहे थे. ऐसे में उन्हें बाहर रखने का फैसला समझ नहीं आया. कुछ लोगों ने कहा कि शमी रणनीतिक वजहों से भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. कुछ का मानना रहा कि शायद वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. 

सूर्या ने मोहम्मद शमी की वापसी को सराहा था

 

सूर्या ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए शमी पर भरोसा जताया था. उन्होंने उनकी फिटनेस से जुड़े संदेहों को भी खारिज किया था. सूर्या ने कहा था, ‘टीम में एक अनुभवी गेंदबाज का होना हमेशा अच्छा होता है और वह एक साल से अधिक समय के बाद वापसी कर रहा है. मैं उसे देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. मैंने रिहैब के दौरान उनकी यात्रा देखी है. उन्होंने एनसीए में काफी मेहनत की है. उन्हें फिट और टीम में वापस आते देखना बहुत अच्छा है.’

मोहम्मद शमी ने कैसे की टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस

 

शमी भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस के दौरान किसी दिक्कत में नहीं दिखे. उन्होंने 19 जनवरी को पहले दिन 15 मिनट का वॉर्म अप किया. इसके बाद करीब 45 मिनट तक नेट्स में बॉलिंग की. इस दौरान बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल उन पर नज़र रखे हुए थे. दूसरे दिन उनकी प्रैक्टिस हल्की रही. लेकिन मैच से एक दिन पहले वे पूरी लय में बॉलिंग कर रहे थे. इस दौरान वे कभी और किसी भी समय दिक्कत में नहीं दिखे.