भारत के सामने इंग्लैंड के क्लीन स्वीप पर भड़के केविन पीटरसन, कहा - मुझे समझ नहीं आ रहा कि...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारत के सामने तीनों वनडे मैच हारने वाली इंग्लैंड टीम पर भड़के केविन पीटरसन और जमकर लगाई लताड़.

Profile

SportsTak

England captain Jos Buttler and former star batter Kevin Pietersen in frame

जोस बटलर और केविन पीटरसन

Highlights:

इंग्लैंड को वनडे सीरीज में मिली बुरी हार

इंग्लैंड का भारत ने किया सूपड़ा साफ़

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड को जमकर सुनाया

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में हार के बाद बाकी दो मुकाबलों से पहले ट्रेनिंग करना सही नहीं समझा. इसके चलते इंग्लैंड को कटक और अहमदाबाद के मैदान में हार मिली तो अब इंग्लैंड के ही पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन अपने देश की टीम पर भड़के और उन्होंने जमकर लताड़ लगाई. पीटरसन का मानना है कि इस दुनिया में कोई भी स्पोर्ट्समैन ऐसा नहीं है, जो ये कहे कि जब आप हार रहे हैं तो बिना अभ्यास के बेहतर हो सकते हैं. 

इंग्लैंड पर भड़के केविन पीटरसन 


इंलैंड को भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में 357 रनों के विशाल चेज में 142 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद केविन पीटरसन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इंग्लैंड टीम को सुनाया और लिखा, 

 

मुझे खेद है लेकिन मैं इस चीज से पूरी तरह हैरान हूं कि इंग्लैंड ने पहला वनडे और टी20 सीरीज हारने के बाद एक भी बार प्रैक्टिस करना क्यों सही नहीं समझा. ये कैसे हो सकता है. मेरे हिसाब से जो रूट ही नागपुर टेस्ट मैच के बाद नेट्स करने वाले इंग्लैंड के एकलौते खिलाड़ी थे. 


पीटरसन ने आगे कहा, 

इस पूरी दुनिया में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो ईमानदारी से कह सके कि वे बिना अभ्यास के बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि वो लगातार हार रहे हैं. इंग्लैंड की टीम में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं हो सकता जो भारत से रवाना होने वाली फ्लाइट में बैठकर खुद से कहे कि उसने इंग्लैंड को जीत दिलाने में मदद करने की हर संभव कोशिश की. मैं वास्तव में काफी दुखी हूं. अगर इंग्लैंड ने इस सीरीज के दौरान ट्रेनिंग नहीं की तो उन्होंने जीत के लिए प्रयास ही नहीं किया. किसी भी इंग्लैंड फैंस के लिए ये दिल तोड़ने वाला है. 

 

भारत दौरे पर सिर्फ एक मैच जीत सकी इंग्लैंड 


वहीं इंग्लैंड की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनकी तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर कुल आठ मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी. अब इंग्लैंड की टीम भारत से सीधा पाकिस्तान रवाना होगी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से 22 फरवरी को लाहौर के मैदान में होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में न खेल पाने पर गौतम गंभीर ने आखिकार तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मौका...

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को वनडे नहीं खिलाने और बेंच पर बैठाने पर खरी-खरी बात कह दी, बोले- हम लोग टीम में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share