भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बाद इंग्लैंड के बेन डकेट का डर आया सामने, कहा - मैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन...

India vs England 3rd T20I: राजकोट के मैदान में होने वाले तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने दमदार फिफ्टी ठोके और अब अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

भारत के खिलाफ मैच के दौरान बेन डकेट

भारत के खिलाफ मैच के दौरान बेन डकेट

Highlights:

बेन डकेट ने राजकोट में ठोके फिफ्टी

इंग्लैंड ने 26 रन से दर्ज की जीत

बेन डकेट का डर आया बाहर

India vs England 3rd T20I: इंग्लैंड की टीम जबसे भारत दौरे पर आई थी, तबसे उसके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे थे. भारत के सामने पहले दो मैच में फ्लॉप होने के बाद बेन डकेट ने राजकोट के मैदान में होने वाले तीसरे टी20 मैच में दमदार वापसी की और 28 गेंद में सात चौके व दो छक्के से 51 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम भारत के सामने 171 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर सकी. अब राजकोट में फिफ्टी जड़ने के बाद बेन डकेट का डर बाहर आया और उन्होंने टीम से अपनी जगह गंवाने को लेकर बड़ा बयान दिया. 


बेन डकेट ने क्या कहा ?

राजकोट के मैदान में उतरने से पहले बेन डकेट इंग्लैंड के लिए ओपनिंग में तीन और चार रन की ही पारियां खेल सके थे. जिससे उनको टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने का डर सताने लगा था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन का अपने एक्स हैंडल पर एक विडियो पोस्ट किया. जिसमें बेन ने कहा, 

जब शुरुआती कुछ मैचों में मेरे बहुत कम स्कोर थे तो मैं झूठ नहीं बोलना चाहता. मुझे टीम से बाहर होने का डर सताने लगा था और दबाव बढ़ता जा रहा था. मैं बस अपने शॉट्स और उन चीजों पर भरोसा करना चाहता था, जो मैं करता आया हूं. मुझे ख़ुशी है कि मैं इसमें सफल हो सका. 


बेन डकेट ने आगे कहा, 

मैंने पिछले कुछ मैचों में अच्छा महसूस किया और ये टी20 क्रिकेट है. इसलिए हां मुझे अपने गेम पर भरोसा है.  मैं हमेशा ये विश्वास करता रहा कि मैं जरुर स्कोर करने वाला हूं. 

भारत को मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट की फिफ्टी से पहले खेलते हुए राजकोट के मैदान में 171 रन बनाए थे. भारत के लिए सबसे अधिक पांच विकेट वरुण चक्रवर्ती ने झटके. लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका. हार्दिक पंड्या ही सबसे अधिक 40 रन बना सके. जिससे भारत को मैच के अंत में 26 रन से हार मिली. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share