अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख दंग रह गए इंग्‍लैंड के हेड कोच, तीन धुरंधरों से कर दी बराबरी, कहा- वह चार ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ...

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में बल्‍ले से तबाही मचा दी थी. उन्‍होंने 135 रन की तूफानी पारी खेली थी

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ब्रैंडन मैक्‍कलम और अभिषेक शर्मा

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने 5वें टी20 में तूफानी शतक लगाया था.

अभिषेक ने 135 रन की आतिशी पारी खेली थी.

ब्रैंडन मैक्‍कलम ने की अभिषेक की तारीफ.

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में बल्‍ले से तबाही मचा दी थी. उन्‍होंने 135 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्‍होंने जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर ऐसे चौके लगाए,जैसे वह किसी आम मध्यम गति के गेंदबाज का सामना कर रहे हो. उनकी बल्‍लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्‍कलम भी दंग रह  गए. उन्‍होंने अभिषेक की जमकर तारीफ की और इस पारी  को उनकी देखी गई सबसे बेस्‍ट टी20 पारियों में से एक बताया. मीडिया से बात करते हुए मैक्‍कलम ने कहा- 

सबसे पहले और सबसे अहम बात यह है कि अभिषेक की पारी टी20 क्रिकेट में अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन पारी है. वह किसी भी अटैक के खिलाफ ऐसा नहीं कर रहे हैं, वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले चार खिलाड़ियों और एक बेहतरीन लेग स्पिनर के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं. 

टी20 क्रिकेट के सबसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में से रहे मैक्‍कलम ने अभिषेक  की तुलना इस फॉर्मेट के अन्य दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स से की. उन्‍होंने कहा-

मैं बहुत रियलिस्टिक हूं कि जब मैं किसी को बाहर आते और इस तरह की पारी खेलते हुए देखता हूं तो कभी-कभी आप अपनी इच्छानुसार सभी अलग-अलग योजनाएं बनाते हैं, लेकिन अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है तो आप वास्तव में उसे रोक नहीं सकते. हमने इस फॉर्मेट  में सालों से इतने सारे खिलाड़ियों को ऐसा करते देखा है.क्रिस गेल,एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स और शायद अभिषेक शर्मा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं. 


 
मैक्‍कलम से पहले इंग्‍लैंड के कप्‍तान जॉस बटलर ने भी अभिषेक की तारीफ की. उन्‍होंने  150 रन की बड़ी हार के बाद मीडिया से कहा- 

मुझे लगता है कि 'शॉक्ड' शब्द सही नहीं है. कभी-कभी जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है  और वह उतना ही अच्छा खेलता है, जितना उसने किया तो यह मुश्किल हो सकता है.पिछले आईपीएल को देखें तो वह और ट्रेविस हेड सनराइजर्स (हैदराबाद) के लिए टॉप ऑर्डर में एक जैसे ही थे और वह इसे भारत में लेकर आए हैं. 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्‍तानी मूल के गेंदबाज को भारत के खिलाफ पहले वनडे में उतारेगा इंग्‍लैंड, कोच ने किया कंफर्म, शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से हो गए थे बाहर

बड़ी खबर: स्‍टार बल्‍लेबाज ने 36 की उम्र ने संन्‍यास का ऐलान कर चौंकाया, छह फरवरी से शुरू होगा फेयरवेल मैच

EXCLUSIVE: विराट कोहली क्‍या IPL 2025 में फिर करेंगे RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइज COO ने दी बड़ी अपडेट

सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे की अजिंक्‍य रहाणे की टीम में वापसी, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद मुंबई के स्‍क्‍वॉड में हुए शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share