पाकिस्‍तानी मूल के गेंदबाज को भारत के खिलाफ पहले वनडे में उतारेगा इंग्‍लैंड, कोच ने किया कंफर्म, शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम से हो गए थे बाहर

भारत और इंग्‍लैंड के बीच छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

इंग्‍लैंड की टीम

Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज.

छह फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा पहला वनडे.

साकिब महमूद को पहले वनडे में मिलेगा मौका.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया से टी20 सीरीज हारने के बाद इंग्‍लैंड की नजर वनडे सीरीज पर है. इस सीरीज को दोनों टीमों के लिए  चैंपियंस ट्रॉफी की प्रैक्टिस मानी  जा रही है. मेहमान टीम कोशिश नागपुर में जीत के साथ सीरीज का आगाज करनी की है. इस मुकाबले में इंग्‍लैंड पाकिस्‍तानी मूल के गेंदबाज के साथ उतरेगा. इंग्‍लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्‍कलम ने इसकी पुष्टि कर दी है.

मैक्‍कलम का कहना है कि इंग्लैंड गुरुवार को होने वाले सीरीज के शुरुआती मैच के लिए तेज गेंदबाज साकिब महमूद को शामिल करेगा. दरअसल साकिब  महमूद को शानदार प्रदर्शन के बावजूद बेंच पर बैठना पड़ा था.पुणे में खेले गए टी20 मैच में अपने पहले ओवर में तीन विकेट लेने के बावजूद उन्हें मुंबई में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बेंच पर बैठना पडा था.  मैक्‍कलम ने कहा- 

साकिब महमूद ने चौथे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और वह पहले वनडे में भी खेलेंगे.  

 शानदार प्रदर्शन के बावजूद साकिब को टीम से बाहर करने की वजह बताते हुए मैक्‍कलम ने कहा कि साकिब की जगह मार्क वुड को इसलिए मौका दिया गया, क्‍योंकि वह चाते थे कि वुड  अपने मंत्र पर फिर से ध्यान दें. उन्‍होंने कहा- 

हम चाहते थे कि वुड मुंबई की इस सतह पर खेलें और हमारे मंत्र और फिलॉसफी पर ज्‍यादा जोर दें. 

मैक्‍कलम मुंबई में 135 रन की तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा के भी फैन हो गए हैं. उन्‍होंने अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने टी20 क्रिकेट में कभी ऐसी पारी नहीं देखी. मैक्‍कलम ने इंग्‍लैंड टीम को नसीहत भी दी है. उन्‍होंने  कहा कि भारत के खिलाफ  टी20 सीरीज में टीम  थोड़ी अनिश्चित रही.वह दवाब बनाने की कोशिश करते रहना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: स्‍टार बल्‍लेबाज ने 36 की उम्र ने संन्‍यास का ऐलान कर चौंकाया, छह फरवरी से शुरू होगा फेयरवेल मैच

EXCLUSIVE: विराट कोहली क्‍या IPL 2025 में फिर करेंगे RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइज COO ने दी बड़ी अपडेट

सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे की अजिंक्‍य रहाणे की टीम में वापसी, इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद मुंबई के स्‍क्‍वॉड में हुए शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share