IND vs ENG: हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने फिर से किया बोल्ड तो गावस्कर-शास्त्री और वॉन ने लिए मजे, पूछा- स्मॉग था क्या?

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को चेन्नई में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में आउट होने के बाद दिग्गजों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और माइकल वॉन तक ने उन पर तंज कसे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया.

Highlights:

हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दूसरे मुकाबले में बोल्ड किया.

चेन्नई में 13 रन बनाने के बाद हैरी ब्रूक के स्टंप्स चक्रवर्ती ने बिखेर दिए.

हैरी ब्रूक कोलकाता में स्पिन न खेल पाने पर स्मॉग पर ठीकरा फोड़ा था.

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को चेन्नई में भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में आउट होने के बाद दिग्गजों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और माइकल वॉन तक ने उन पर तंज कसे. हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने लगातार दूसरे मुकाबले में बोल्ड किया. कोलकाता में जब वे इस स्पिनर के सामने आउट हुए थे तो उन्होंने इसके लिए वहां के स्मॉग पर ठीकरा फोड़ा था. इसी की तरफ इशारा करते हुए कमेंटेटर्स ने इंग्लिश बल्लेबाज ब्रूक का मजाक बनाया. 

ब्रूक कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 17 रन बनाकर बोल्ड हुए थे. चेन्नई में 13 रन बनाने के बाद उनके स्टंप्स चक्रवर्ती ने बिखेर दिए. इसके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर और शास्त्री ने ब्रूक को पहले टी20 मैच के बाद दिए बयान को लेकर घेरा. शास्त्री ने शुरुआत की और कहा, 'आपको स्मॉग की जरूरत नहीं है. गेंद अंदर निकल गई और स्टंप्स को बिखेर गई.'

गावस्कर और वॉन ने ब्रूक को क्या सुनाया

 

इसके बाद गावस्कर बोले. उन्होंने कहा, 'आपने कह ही दिया. चेन्नई में यहां दृश्यता साफ है. कोलकाता में थोड़ा स्मॉग था. यहां पर स्मॉग नहीं है. कुछ पता नहीं कि गेंद कहां जा रही है. इसने स्टंप के ऊपरी हिस्से को हिट किया. हैरी ब्रूक 13 रन पर आउट. देखिए कहीं स्मॉग है क्या?'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ब्रूक को स्मॉग के मसले पर घेरा. उन्होंने ट्वीट किया, 'चेन्नई में काफी स्मॉग है? बस पूछ रहा हूं.'

हैरी ब्रूक ने स्मॉग पर क्या कहा था

 

ब्रूक ने चेन्नई टी20 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण चक्रवर्ती के हाथों पहले टी20 में आउट होने पर कहा था,  'वरुण चक्रवर्ती एक बहुत ही शानदार गेंदबाज है. लेकिन मैदान में बहुत अधिक धुंध होने के चलते हमें स्पिनरों को पिक करने में समस्या का सामना करना पड़ा. अब मैं उम्मीद करता हूं कि यहां पर हवा साफ़ होगी, जिससे गेंद देखने में आसानी होगी.'

भारत ने कैसे जीता दूसरा टी20 मैच

 

चेन्नई में दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 165 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. भारत की तरफ से स्पिनर्स ने छह विकेट लिए जिनमें अक्षर पटेल 32 पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. इसके जवाब में भारत ने तिलक वर्मा (72) के नाबाद अर्धशतक के दम पर चार गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. पांच मैच की सीरीज में अब भारत 2-0 से आगे है.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share