IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ठोका भारत के लिए टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक, 10 छक्के और 275 की स्ट्राइक रेट से अंग्रेज गेंदबाजों का बनाया सर्कस

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. अभिषेक ने ये कमाल 37 गेंदों पर किया.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड के खिलाफ छक्का ठोकते अभिषेक शर्मा

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है

अभिषेक ने 37 गेंदों पर ये शतक ठोका

टीम इंडिया के स्टार युवा बैटर अभिषेक शर्मा ने इतिहास बना दिया है. इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. अभिषेक शर्मा ने ये कमाल 37 गेंदों पर किया. अभिषेक ने 263.15 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 10 छक्के ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने अंग्रेज गेंदबाजों का मजाक बना दिया. 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में फुल मेंबर टीम के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज

35 डेविड मिलर बनाम बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017
37 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 जॉनसन चार्ल्स बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
40 संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद 2024

अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की थी जब उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों पर ही 50 रन ठोक दिए थे. अभिषेक की बल्लेबाजी में उनके मेंटोर युवराज सिंह की झलक दिख रही थी. बता दें कि युवराज सिंह ने भी साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर 50 रन ठोके थे. 

अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि भारतीय टीम ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर दर्ज कर लिया. भारत ने 6 ओवरों में 1 विकेट गंवा कुल 95 रन ठोके. 

भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 35 गेंदें श्रीलंका के विरुद्ध, दिसंबर 2017

अभिषेक शर्मा – 37 गेंदें इंग्लैंड के विरुद्ध, फरवरी 2025

संजू सैमसन – 40 गेंदें बांग्लादेश के खिलाफ, अक्टूबर 2024

तिलक वर्मा – 41 गेंदें दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध, नवंबर 2024

सूर्यकुमार यादव – 45 गेंदें श्रीलंका के विरुद्ध, जनवरी 2023

बता दें कि अभिषेक शर्मा के पास रोहित शर्मा के जरिए टी20 में सबसे तेज ठोके गए शतक को पीछे छोड़ने का मौका था. लेकिन 10वें ओवर में आदिल रशीद के जरिए डॉट गेंद कराए जाने के बाद वो इस मौके से चूक गए. 

ये भी पढ़ें: 

 

    यह न्यूज़ भी देखें