IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जिसके साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) सामने आ गई है. जबकि इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. भारत की टीम में हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे की डेब्यू कैप सौंपी गई. जबकि घुटने में चोट के चलते विराट कोहली नागपुर वनडे से बाहर हैं.
ADVERTISEMENT
1985 के बाद नागपुर में वनडे खेलने उतरेगा इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के मैदान में इससे पहले साल 1985 में कोई वनडे मैच खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. भारत अब इसी दबदबे को बनाए रखना चाहेगा. जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले अपनी विनिग प्लेइंग इलेवन भी तैयार करना चाहेगा.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 107 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 58 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड के नाम 44 मैचों में जीत शामिल है. इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा जबकि दो मैच टाई रहे हैं. इस तरह आंकड़ों के लिहाज से भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया घर में वनडे सीरीज जीतकर दुबई के मैदान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए रवाना होना चाहेगी.
टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और शमी.
इंग्लैंड की Playing XI :- बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT