विराट कोहली पर केविन पीटरसन ने बोला हमला, आउट होने के तरीके पर उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सीखो

केविन पीटरसन विराट कोहली के आउट होने के तरीके से नाराज हैं और कहा कि विराट ने काफी ज्यादा आगे निकलकर खेला. उन्हें दोबारा आदिल रशीद को विकेट नहीं देना चाहिए था.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

Highlights:

केविन पीटरसन ने विराट कोहली पर हमला बोला है

पीटरसन ने कहा कि कोहली को जो रूट से सीखना चाहिए

लगातार खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखाया है. विराट कोहली ने अहमदाबाद के मैदान पर करियर का 73वां अर्धशतक ठोका. लेकिन कोहली आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए. सीरीज में दूसरी बार ऐसा हुआ जब आदिल रशीद ने कोहली का शिकार किया. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. पीटरसन ने कोहली को आउट होते देखा. लेकिन पीटरसन उनके आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं. 

विराट को इतना आगे जाकर नहीं खेलना था

पीटरसन ने मिड इनिंग्स में कहा कि, विराट कोहली को उस गेंद पर आउट नहीं होना चाहिए था. वो काफी ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं. ऐसे में वो जरूर खुद को कोस रहे होंगे. हवा में गेंद काफी ज्यादा धीमी थी. ऐसे में उन्हें फ्रंट फुट पर नहीं खेलना चाहिए था. उन्हें बैकफुट पर आना चाहिए था. वो उस गेंद को ऑफ साइड में खेल सकते थे. अगर वो ऐसा करते तो आगे भी बल्लेबाजी करते और बड़ा स्कोर बनाते.

रूट से सीखना चाहिए

लेजेंड्री बैटर ने कहा कि, जो रूट अगर यहां पर होते तो वो अपना विकेट कभी इस तरह की गेंद पर नहीं गंवाते. उन्होंने आगे कहा कि कोहली को इंग्लैंड के बल्लेबाजों को देखना होगा जो ज्यादा फ्रंटफुट पर नहीं खेलते. अगर आप साइड एंगल से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि गेंद कहां जाकर लगी. गेंद सीधे बल्ले के टॉप पर लगी. इसका मतलब ये हुआ कि विराट सही तरह से लाइन नहीं पढ़ पाए. 

पीटरसन ने आगे कहा कि, आप यहां ये देख सकते हैं कि गेंद और बल्ले का कहां कॉन्टैक्ट हुआ है. वो काफी आगे गए और उनका बैट भी आगे था. इसी के चलते वो लाइन नहीं पढ़ पाए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थे. उन्हें आदिल रशीद को एक बार और अपना विकेट नहीं देना चाहिए था.

बता दें कि फैंस विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता में थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले 52 रन की पारी ने फैंस को राहत की सांस दी है. पूर्व भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाया था क्योंकि उस दौरान विराट के घुटने में दिक्कत थी. दूसरे वनडे में वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
 

ये भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को जोर का झटका, तीन खिलाड़ियों को ICC ने दी तगड़ी सजा, जानिए क्यों

RCB ने कप्तानी के लिए IPL 2025 ऑक्शन में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं खरीदा? फ्रेंचाइज डायरेक्टर बोले- हम चाहते थे कि...

Champions Trophy के इतिहास का पहला ख़िताब किसने जीता और पिछली बार कौन बना चैंपियन, जानिए कैसे भारत को मिली थी करारी हार? 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share