चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को जोर का झटका, तीन खिलाड़ियों को ICC ने दी तगड़ी सजा, जानिए क्यों

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को जोर का झटका, तीन खिलाड़ियों को ICC ने दी तगड़ी सजा, जानिए क्यों
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टेम्बा बवुमा के काफी करीब जाकर जश्न मनाया था.

Highlights:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका वनडे के बाद आईसीसी ने सजा सुनाई

पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को सजा सुनाई है. त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते यह कदम उठाया गया. इसके तहत तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, बल्लेबाज कामरान गुलाम और सऊद शकील को सजा मिली है. आईसीसी ने अफरीदी को आर्टिकल 2.12 के उल्लंघन के मामले में सजा देते हुए उनकी 25 फीसदी मैच काट ली. उन्हें विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ शारीरिक संपर्क का दोषी पाया गया. मैथ्यू ब्रेटज्के जब रन के लिए दौड़ रहे थे तब शाहीन उनके रास्ते में आ गए थे. यह घटना साउथ अफ्रीका की बैटिंग के 28वें ओवर में हुई थी. 

वहीं कामरान गुलाम और सऊद शकील को साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा के बहुत करीब जाकर विकेट का जश्न मनाने का दोषी पाया गया. बवुमा 29वें ओवर में रन आउट हो गए थे. इसके चलते कामरान और सऊद की 10-10 फीसदी मैच फीस काटी गई. ये दोनों आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन के दोषी पाए गए. मैच फीस कटौती के साथ ही शाहीन, कामरान और सऊद को एक-एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका मैच से पहले पिछले 24 महीनों में कोई अपराध नहीं किया था. तीनों ने मैच रेफरी के सामने अपनी सजा मान ली. इसके बाद आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

 

पाकिस्तान ने कराची में 12 फरवरी को खेला गया मुकाबला छह विकेट से जीता था. उसने मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा के शतकों के दम पर 353 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया था. यह उसकी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत रही. रिजवान ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी तो सलमान ने 134 रन बनाए थे. इस जीत से पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंच गया. 14 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के साथ उसका फाइनल खेला जाएगा.
 

ये भी पढ़ें