रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 से पहले रजत पाटीदार को नया कप्तान चुना है. 13 फरवरी को बेंगलुरु में एक इवेंट के जरिए उनके नाम का ऐलान हुआ. पाटीदार आरसीबी के कुल आठवें और चौथे भारतीय कप्तान हैं. पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसी इस फ्रेंचाइज की कमान संभाल रहे थे. विराट कोहली को भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फ्रेंचाइज ने वापस उन्हें जिम्मेदारी देने की जगह पाटीदार को चुना. आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान आरसीबी के पास ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लेने और उन्हें कप्तान बनाने का मौका था. लेकिन आरसीबी ने इनमें से किसी को नहीं लिया. फ्रेंचाइज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर मो बोबाट ने इस बारे में बताया कि क्यों उन्होंने मेगा ऑक्शन में बड़े भारतीय चेहरों पर दांव नहीं लगाया.
बोबाट ने राहुल, श्रेयस को नहीं लेने के बारे में कहा, 'हम चाहते थे कि कप्तानी के लिए हमारे पास अपने ही विकल्प रहे. और हमने जिन खिलाड़ियों को टारगेट किया उसकी हमें खुशी है. कप्तानी को लेकर कभी भी दबाव नहीं था, हमारे पास जो भी ऑप्शन थे हम उनसे खुश थे. आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी रिटेन किए थे. इसके तहत विराट कोहली, पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया गया. पाटीदार को 11 करोड़ रुपये देकर बरकरार रखा गया. अब यही खिलाड़ी आरसीबी का नया कप्तान है.'
रजत पाटीदार पर आरसीबी हेड कोच ने क्या कहा
आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लॉवर ने पाटीदार को कप्तान बनाने पर कहा, ‘रजत में सादगी है, वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करता है, हमने करीब से देखा है कि उसने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कैसे किया है, हमें यह बहुत पसंद आया.’
आरसीबी ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. टीम 2016 के बाद से तो फाइनल में भी नहीं पहुंची है. इससे पहले 2009 व 2011 में उसने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी लेकिन तब भी हार मिली थी. ऐसे में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के कंधों पर उम्मीदों का बड़ा बोझ रहेगा.