भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल भी बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके. रोहित शर्मा जहां सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल जब शतक की तरफ बढ़ रहे थे तो केएल राहुल भी दो रन ही बनाकर आउट हो गए. इस दौरान कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर राहुल के बैटिंग स्टाइल पर भड़क उठे और उन्होंने इस खिलाड़ी को जमकर सुना दिया.
ADVERTISEMENT
राहुल ने क्या दी कुर्बानी ?
दरअसल, 249 रन के चेज में भारत का 221 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने केएल राहुल आए और शुभमन गिल शतक की तरफ बढ़ रहे थे. ऐसे में राहुल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो जीत के करीब टीम इंडिया को बढ़ता देख उन्होंने गिल के शतक के लिए सिंगल लेकर स्ट्राइक देने का मन बनाया. राहुल अपने नैचुरल गेम से इतर गिल को मौका देने के चक्कर में आदिल रशीद की गेंद पर सॉफ्ट शॉट खेलने के कारण आसान कैच दे बैठे और सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
केएल राहुल के आउट होने पर कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा,
केएल राहुल को अपना नैचुरल गेम खेलना चाहिए था. वो ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके साथी को शतक बनाने का मौका मिले. इस तरह के रवैये को टीम गेम में जगह नहीं देना चाहिए. राहुल ने जो किया वो ठीक नहीं था.
शुभमन गिल नहीं बना सके शतक
हालांकि राहुल के आउट होने के बावजूद गिल शतक नहीं पूरा कर सके और 96 गेंद में 14 चौके से 87 रन बनाकर चलते बने. जबकि टीम इंडिया ने आसानी से 38.4 ओवर में 249 रन का लक्ष्य हासिल करके चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. अब टीम इंडिया दूसरा मुकाबला नौ फरवरी को कटक के मैदान में खेलती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-