'संजू सैमसन अहंकारी हो चुका है', पूर्व भारतीय कप्तान ने केरल के बल्लेबाज को लेकर कहा- माफ करना, लेकिन ये खिलाड़ी तुम्हारी जगह ले लेगा

श्रीकांत ने संजू सैमसन को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे इस बल्लेबाज के भीतर शॉट खेलने को लेकर अहंकार आ चुका है. ऐसे में अगर सैमसन ने अपना प्रदर्शन सही नहीं किया तो उनकी जगह जायसवाल आ सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान क्लीन बोल्ड होते संजू सैमसन

Highlights:

श्रीकांत ने संजू सैमसन पर हमला बोला है

श्रीकांत ने कहा कि संजू ऐसी ही खेलते रहे तो टीम में जायसवाल आ जाएंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने संजू सैमसन के फ्लॉप शो पर बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ये बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा. श्रीकांत ने कहा कि संजू सैमसन को अपना अहंकार अलग रखना होगा और ये रास्ता निकालना होगा कि वो कैसे रन बना सकते हैं. सैमसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉर्ट गेंद पर लगातार फ्लॉप हुए. सैमसन के बल्ले से 5 मैचों में सिर्फ 51 रन निकले. हालांकि भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. टी20 करियर में ये सैमसन का एक और खराब शो था. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में इस बल्लेबाज ने दो शतक ठोके थे. 

सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ एक्स्ट्रा पेस के सामने संघर्ष कर रहे थे. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने तीन बार आउट किया. जबकि एक बार साकिब महमूद और एक बार मार्क वुड ने उन्हें आउट किया. इंग्लैंड के पेसर्स को भी बाद में ये पता चल चुका था कि सैमसन को कैसे आउट करना है.

इंग्लैंड के पेसर्स ने सैमसन के शरीर पर गेंदें फेंकी और शॉर्ट पिच गेंदों पर उन्हें काफी ज्यादा तंग किया. सैमसन यहां प्लान बी अपनाने में पूरी तरह फ्लॉप रहे. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि सैमसन को अपनी कमजोरी पर काम करना होगा. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी और कहा कि अगर उन्होंने अच्छा नहीं किया तो यशस्वी जायसवाल उनकी जगह ले लेंगे.

संजू के पास अहंकार आ चुका है

श्रीकांत ने कहा कि, ऐसा लगता है कि संजू सैमसन की बस छूट गई है. पांचवीं बार भी इसी तरह आउट हुए. उन्होंने एक ऐसा ही शॉट खेला है. मुझे लगता है कि वह अपना अहंकार दिखाने की कोशिश कर रहा है. वह यह कहने की कोशिश कर रहा है कि 'नहीं, नहीं, मैं यह शॉट खेलूंगा'. क्या वह अहंकार की यात्रा पर जा रहा है या संघर्ष कर रहा है? मुझे यकीन नहीं है,

जायसवाल ले लेंगे उनकी जगह

उन्होंने आगे कहा कि, "यह बहुत दुखद है. मैं निराश हूं. हमने इस बारे में बात की कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में क्यों नहीं चुना गया. अगर वह इसी तरह खेलना जारी रखते हैं, तो हम कहेंगे कि शुक्रिया, माफ करें, यशस्वी जायसवाल वापस आ गए हैं. मेरी राय में अगले टी20 मैच में, यशस्वी अपने आप वापस आ जाएंगे. 

बता दें कि सैमसन ने पिछले साल बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. हालांकि, शीर्ष क्रम में जगह के लिए बल्लेबाजों के बीच लगातार टक्कर देखने को मिल रही है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट और वनडे सीरीज के कारण टी20 के लिए नहीं चुना गया. यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन टी-20 विश्व कप 2026 से पहले, जब सभी टॉप खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध होंगे, तो अधिकता की समस्या से कैसे निपटेंगे.

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सब्स्टीट्यूट के तौर पर भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में की फील्डिंग, मैच के बाद कोच ने दिया खास मेडल, VIDEO

Champions Trophy 2025: भारत- पाकिस्तान का स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए इस तरह करना होगा टिकट बुक, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share