IND vs ENG: विराट कोहली की चोट पर आ गई बड़ी और जरूरी अपडेट, बैटिंग कोच ने बता दिया कटक वनडे खेल पाएंगे या नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चोट पर अपडेट आ गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली को नागपुर वनडे से एक दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी.

विराट कोहली के बाहर होने पर पहले वनडे में श्रेयस अय्यर खेले थे.

तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की चोट पर अपडेट आ गई है. भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि वह फिट हैं और अभ्यास के लिए आए थे. विराट कोहली को नागपुर वनडे से एक दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी. उनके घुटने में सूजन थी. उन्होंने मैच से पहले फिटनेस टेस्ट दिया था लेकिन इसे पास नहीं कर पाया. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला था. 

कटक में दूसरे वनडे से पहले बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की फिटनेस पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं. वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं.’ हालांकि बैटिंग कोच ने यह नहीं बताया कि कोहली के आने पर यशस्वी जायसवाल व श्रेयस अय्यर में से कौन बाहर होगा. उन्होंने कहा कि इस पर फैसला कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को फैसला करना है. वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. पहले वनडे में अय्यर को कोहली के बाहर होने पर खिलाया गया था. इसके बाद उन्होंने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

विराट कोहली रनों की कमी का कर रहे सामना

 

कोहली अभी कप्तान रोहित की तरह की फॉर्म की कमी से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे केवल 190 रन बना पाए थे. इस दौरान हर पारी में वह विकेट के पीछे कैच आउट हुए. इसके बाद मुंबई में उन्होंने भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के साथ काम किया था. वे 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे थे. मगर केवल छह रन बना पाए और हिमांशु सांगवान की गेंद पर बोल्ड हो गए.

कोहली के लिए वनडे फॉर्मेट को सबसे मजबूत माना जाता है. वर्ल्ड कप 2023 में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. हालांकि इसके बाद साल 2024 में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में वे फेल रहे थे. अभी वह 14 हजार वनडे रनों से केवल 94 रन दूर हैं. केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस मुकाम तक पहुंच सके हैं. कोहली के पास अब सबसे तेजी से 14 हजार रन बनाने का मौका रहेगा.

ये भी पढ़ें

राशिद खान 'प्रिजन ब्रेक' वेब सीरीज के हुए मुरीद, अब नए तरीकों से बल्लेबाजों को करेंगे तंग! बोले- मुझे बहुत से आइडिया मिले हैं

'...भारत को हराना है', पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट में घुसेड़ी राजनीति

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share