इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इसके दूसरे दिन के अंत और तीसरे दिन की शुरुआत तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड बड़ी आसानी से एक पारी से जीत हासिल कर लेगी. इसके लिए इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 435 रन बनाने के बाद उसे घोषित कर दिया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन 209 रनों पर समेटने के बाद उसे फॉलोऑन खेलने और मजबूर कर डाला. हालांकि पहली पारी में 236 रनों से पीछे रहने के बाद वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और इंग्लैंड को करारा जवाब दे डाला. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (83) और डेवोन कॉनवे (61) की पारी के चलते तीसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन बना डाले थे. जिससे न्यूजीलैंड ने अब कहीं ना कहीं पारी की हार को टाल दिया है और अब इंग्लैंड से सिर्फ 24 रन पीछे रह गई है.
ADVERTISEMENT
टिम साउदी ने जड़े 6 छक्के
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 138 रनों सात विकेट से आगे खेना शुरू किया. जिसमें निचले क्रम में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीसरे दिन 49 गेंदों पर तेज तर्रार पांच चौके और छह छक्के से 73 रनों की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 200 रनों के मुकाम को पार करने में सफल रही और उसने ऑलआउट होने तक 209 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में चार विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने जबकि तीन-तीन विकेट जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने लिए.
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का पलटवार
इस तरह पहली पारी में 236 रनों से पीछे रहने के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने का फैसला नहीं किया और न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर डाला. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सलामी बलेबाज टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ने दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच ओपनिंग में 149 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि तभी कॉनवे 155 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 61 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा दूसरे छोर पर लाथम ने बल्ले से शॉट्स लगाना जारी रखा और उन्होंने भी 172 गेंदों पर 11 चौके से 83 रनों की पारी खेली. इसके बाद विल यंग 8 रन ही बना सके और तीसरे दिन के अंत तक केन विलियमसन (25) और हेनरी निकोल्स (18) क्रीज पर टिके हुए हैं. जिससे न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर तीसरे दिन के अंत तक 202 रन बना डाले. हालांकि अभी भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से 24 रन पीछे है.
इंग्लैंड करना चाहेगी क्लीन स्वीप
वहीं मैच में इससे पहले इंग्लैंड ने जो रूट (153 रन नाबाद) और हैरी ब्रूक (186 रन) की बल्लेबाजी के दमर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन जमकर खदेड़ा था. जिसके चलते इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन पर घोषित कर डाली थी. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 267 रनों से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम अब न्यूजीलैंड का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-