NZ vs ENG: 26वां टेस्ट शतक जड़ केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. उन्होंने ये कारनामा 26वां टेस्ट शतक पूरा कर किया. विलियमसन अब न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ये कमाल किया. विलियमसन ने अपने ही साथी खिलाड़ी रॉस टेलर को पीछे छोड़ ये कारनामा किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. उन्होंने ये कारनामा 26वां टेस्ट शतक पूरा कर किया. विलियमसन अब न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ये कमाल किया. विलियमसन ने अपने ही साथी खिलाड़ी रॉस टेलर को पीछे छोड़ ये कारनामा किया.

 

 

 

रॉस टेलर को विलियमसन ने छोड़ा पीछे


विलियमसन ने रॉस टेलर के 7683 टेस्ट रन को पीछे छोड़ा. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट पर कब्जा जमा लेगी लेकिन विलियमसन ने अब टीम की मैच में वापसी करवा दी है. विलियमसन और टॉम ब्लंडेल के बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी हुई. विलियमसन की उस उपलब्धि के बाद रॉस टेलर ने खुद ट्वीट किया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं केन. आप न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे ही आप ढेर सारी उपलब्धि हासिल करते रहें. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पूरा मैच पलट दिया है 250 से ज्यादा रन की लीड ले ली है.

 

 

 

न्यूजीलैंड ने की मैच में वापसी


न्यूजीलैंड की टीम ने सोमवार को 202 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे और टीम 24 रन पीछे थी. विलियमसन और निकोल्स ने दिन की शुरुआत की.  दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद क्रीज पर विलियमसन का साथ देने डेरिल मिचेल आए और 54 रन की पारी खेली. इसके बाद विलियमन ने अपना शतक पूरा किया. लेकिन बाद में वो भी 132 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि 32 साल का ये बल्लेबाज इतिहास बना गया.

 

विलियमसन ने अपने नाम 26 टेस्ट शतक पूरे कर लिए हैं. वहीं उनकी टेस्ट औसत 53 की है. जो न्यूजीलैंड के 20 ऑलटाइम लीडिंग रन स्कोरर में सबसे ज्यादा है. 92वें टेस्ट में विलियमसन ने ये कमाल किया. इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट में 5 दोहरे शतक हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 251 का है जो उन्होंने साल 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
 

ये भी पढ़ें: 

श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ डाली फोटो, कैप्शन में लिखा 'छपरी', वायरल हो रही पोस्ट

पहली गेंद पर पर तोड़ा बल्ला, दूसरी पर स्टम्प, शाहीन अफरीदी की गेंदों ने उगली आग, बाबर भी नहीं बच पाए

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share