NZ vs ENG : 21 रन पर गिरे 3 विकेट, फिर 'डॉन' बनकर रूट ने जड़ा शतक तो हैरी ने खेली 184 रनों की पारी, पहले दिन न्यूजीलैंड की शामत आई

इंग्लैंड की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज यानि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक और वनडे या टी20 जैसी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को पहले मैच में 267 रनों से हरा डाला था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज यानि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक और वनडे या टी20 जैसी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को पहले मैच में 267 रनों से हरा डाला था. जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड एक समय मुश्किल में फंस गया था. तब उनके दमदार बल्लेबाज जो रूट ने बैजबॉल की रणनीति को किनारे करके अपने स्टाइल से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट करियर का 29वां शतक ठोका और ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर डाली. जबकि दूसरे छोर पर उनके साथ हैरी ब्रूक मने नाबाद 184 रनों की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए पहले दिन के अंत तक 294 रनों की अजेय साझेदारी निभाई. इस तरह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दोनों बल्लेबाजों ने जमकर कूटा. हालांकि पहले दिन के अंत में बारिश आ गई और स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया. जिससे इंग्लैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 313 रन बना डाले थे. इंग्लैंड के लिए जो रूट 101 रन तो हैरी ब्रूक 184 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं.

 

21 रन पर गिरे तीन विकेट 


वेलिंग्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके चलते इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 21 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर गए थे. इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इन दोनों ने ना सिर्फ विकेट को संभाला बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तेजी से रन भी बटोरे. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरी ब्रूक जहां इंग्लैंड के बैजबॉल वाले अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं रूट ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिसका आलम यह रहा कि पहले दिन के अंत तक दोनों बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाज आउट ही नहीं कर सके.

 

हैरी ने तोड़ा कांबली का रिकॉर्ड 


इंग्लैंड के लिए सबसे पहले हैरी ब्रूक ने बवाल काटा और 107 गेंदों पर 14 चौके व दो छक्के से अपने शुरुआती टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक जड़ डाला. इतना ही नहीं इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 800 रनों के मुकाम पर पहुंचने व उसे पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को पछाड़ डाला. टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआती 9 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रूक बन गए हैं. जबकि इसके बाद शुरुआती 9 पारियों में सबसे अधिक 798 रन अभी तक कांबली के नाम थे.

 

डॉन के मुकाम पर रूट 


हालांकि शतक जड़ने के बाद भी हैरी के बल्ले का जादू नहीं रुका और उन्होंने लगातार बड़े -बड़े शॉट्स के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा. इसी बीच दूसरी तरफ जो रूट ने क्रीज पर खूंटा जमा लिया था. रूट ने धीरे-धीरे बैजबॉल के प्लान से अलग अपनी नैचुरल बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 182 गेंदों पर सात चौके से 100 रन बना कर टेस्ट क्रिकेट करियर का 29वां शतक जड़ा. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर डाली है. डॉन के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक दर्ज हैं. हालांकि रूट ने जैसे ही शतक जड़ा. उसके बाद बारिश आ गई और दोहरे शतक की तरफ बढ़ने वाले हैरी ब्रूक का इंतजार अब एक दिन के लिए और बढ़ गया.

 

बारिश आने के बाद पहले दिन की समाप्ति का ऐलान कर दिया गया. जिससे रूट और ब्रूक नाबाद रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों के बीच इंग्लैंड के लिए 294 रनों की सबसे बड़ी साझेदरी हुई. रूट जहां पहले दिन के अंत तक 182 गेंदों में 7 चौके से 101 रन बनाकार नाबाद रहे. वहीं ब्रूक 169 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्के से 184 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों की पारी से इंग्लैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक 21 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इतने ही विकेट पर 315 रन बना डाले. 
 

ये भी पढ़ें: 

हार्दिक पंड्या की टीम के खिलाड़ी को IPL के मुकाबले TNPL में मिले ज्यादा पैसे, खेले थे सिर्फ 5 मुकाबले

IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने खेली तूफानी पारी, मगर शेख का विस्फोटक शतक पड़ गया भारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share