WTC फाइनल की रेस से बाहर हुई इंग्लैंड तो बेन स्टोक्स ने टूर्नामेंट के नियमों पर उठाए सवाल, कहा- ये काफी कंफ्यूज करने वाले है

Ben Stokes on WTC: बेन स्टोक्स ने कहा कि मुझे WTC के बारे में ज्यादा याद नहीं है और ये काफी कंफ्यूज करने वाला है. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं.

Profile

Neeraj Singh

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स

Highlights:

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी

Ben Stokes: बेन स्टोक्स ने WTC को लेकर बड़ा बयान दिया है

WTC: बेन स्टोक्सी ने कहा कि उन्हें WTC के बारे में ज्यादा याद नहीं है

Ben Stokes on WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस धीरे धीरे रोमांचक होती जा रही है. 5 टीमें इस रेस में शामिल हैं. इस दौरान डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की रनरअप भारत इस रेस में सबसे आगे है. वहीं न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें भी लिस्ट में शामिल हैं. इंग्लैंड की टीम हालांकि तकरीबन बाहर हो चुकी है. लेकिन टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की नींद उड़ी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले बीबीसी से बातचीत में बेन स्टोक्स ने कहा कि मुझे याद भी नहीं है और न ही मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहा हूं. 

मुझे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में ज्यादा याद नहीं

बेन स्टोक्स ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कंफ्यूज करने वाला है और मेरी इसपर नजर नहीं है. अगर आप लंबे समय से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और आपको नतीजे मिल रहे हैं तो अंत में आप फाइनल में ही पहुचोगे. मेरे लिए मेरी टीम एक- एक मैच और एक- एक सीरीज पर फोकस कर आगे बढ़ती है. ऐसे में हम इसी तरह खेलेंगे और हम कब फाइनल में पहुंच जाएं ये पता भी नहीं चलेगा. मुझे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में ज्यादा याद नहीं है.

WTC फाइनल की रेस से तकरीबन बाहर हैं इंग्लैंड

बता दें कि इंग्लैंड की टीम अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चैंपियन है जबकि भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया फिलहाल WTC पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं टॉम लैथम की न्यूजीलैंड इंग्लैंडज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में भारत को उसी की धरती पर 3-0 से हराकर आई है. ऐसे में लैथम ने कहा कि मेरे लिए पिछले कुछ हफ्ते शानदार रहे. हम भारत में जीतने में कामयाब रहे. ऐसे में हम बस आगे पर फोकस करना चाहते हैं. 

लैथम ने आगे कहा कि नई टीम है और हमारे लिए नए कंडीशन हैं. ऐसे में हम भारत के खिलाफ सीरीज से हासिल हुए आत्मविश्वास को यहां लाना चाहते हैं. जिस तरह हमने भारत के खिलाफ खेला, हमारे लिए वो काफी चैलेंजिंग था. ऐसे में अब घर पर भी हमें ऐसा ही करना होगा. हमें यहां आकर अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें: 

ICC Test Rankings: यशस्‍वी जायसवाल नंबर वन से एक कदम दूर, जो रूट के ताज पर मंडराया खतरा, पर्थ टेस्‍ट के बाद विराट कोहली को भी 9 स्‍थान का फायदा

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह फिर बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, पर्थ टेस्‍ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share