PAK vs ENG : पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की वापसी होगी या नहीं? मुल्तान में जीत के बाद ओली पोप ने दी बड़ी अपडेट

Ben Stokes Injury Update: इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने मुल्तान के मैदान में एक पारी और 47 रन से हराया. इसके बाद इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुल्तान में अभ्यास के दौरान बेन स्टोक्स

Highlights:

PAK vs ENG, Ben Stokes Injury Update : बेन स्टोक्स की कब होगी वापसी

PAK vs ENG, Ben Stokes Injury Update : ओली पोप ने दी बड़ी अपडेट

Ben Stokes Injury Update: पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में धमाकेदार जीत से आगाज किया. इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने मुल्तान के मैदान में एक पारी और 47 रन से हराया. इसके बाद स्टोक्स की जगह कप्तानी करने वाले इंग्लैंड के स्टैंडइन कप्तान ओली पोप ने उनकी वापसी पर बड़ी अपडेट दी. 

बेन स्टोक्स की वापसी पर आई अपडेट 


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब 15 अक्टूबर से अब मुल्तान के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले स्टोक्स की वापसी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

 

वह वापसी कर सकते हैं लेकिन मैं 100 प्रतिशत इसके बारे में नहीं कह सकता हूं. उन्होंने इस सप्ताह बहुत ही शानदार तरीके से अभ्यास किया है. वह हमेशा की तरह खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं और उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक होकर वापसी करेंगे. 

स्टोक्स कबसे हैं बाहर ?

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बात करें तो वेस्टइंडीज के सामने जुलाई माह में घर में खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 3-0 से जीत दिलाई थी. लेकिन इसके बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में इंजरी हो गई थी. जिसके चलते वह अभी तक क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं कर सके हैं. स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड ने अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया था. अब स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम और मजबूत नजर आएगी. जिससे पाकिस्तान का दूसरे टेस्ट मैच में पार पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share