PAK vs ENG : बाबर आजम की जगह खेलते हुए टेस्ट शतक जड़ने के बाद पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 4 साल से मैं...

PAK vs ENG : मुल्तान के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बाबर आजम की जगह खेलने वाले कामरान गुलाम ने डेब्यू मैच में शानदार शतक ठोका.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड के सामने शतक जड़ने के बाद कामरान गुलाम

Highlights:

PAK vs ENG : कामरान गुलाम ने ठोकी टेस्ट सेंचुरी

PAK vs ENG : बाबर आजम की जगह खेलने उतरे थे कामरान

PAK vs ENG : मुल्त्तान के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पाकिस्तान के बाबर आजम सहित नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को बाहर रखा गया. बाबर आजम की जगह टेस्ट टीम में नंबर चार पर खेलने वाले कामरान गुलाम ने 224 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 118 रनों की पारी खेली. जिससे पाकिस्तान टीम ने पहले दिन के अंत तक पांच विकेट पर 259 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह बाबर आजम की जगह खेलने और टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने के बाद कामरान गुलाम ने बड़ा बयान दिया. 


कामरान गुलाम का दर्द आया बाहर 


पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में 59 फर्स्ट क्लास मैचों में 4377 रन जड़ चुके कामरान गुलाम को काफी अरसे बाद टेस्ट डेब्यू करने का मौक़ा मिला. अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले कामरान पाकिस्तान के कुल 13वें बैटर जबकि इंग्लैंड के सामने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. कामरान ने शतकीय पारी के बाद कहा, 

पाकिस्तान टीम से खेलने के लिए मैं लगभग पिछले चार साल से इंतजार का रहा था. हालांकि इंतजार करना काफी निराशाजनक होता है. मेरे अंदर बहुत जुनून था और विश्वास था कि जब भी मौका मिलेगा तो अच्छा प्रदर्शन करना है. मैंने धैर्य बनाए रखा और घरेलू क्रिकेट में कई सालों तक की गई मेहनत का रिल्जत मिला है. इससे मुझे हर तरह की पिच और सभी प्रकार के गेंदबाजों का सामना करने का कौशल प्राप्त हुआ. 

बाबर आजम महान खिलाड़ी हैं 

वहीं बाबर अजम की जगह टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर खेलने और शतक जड़ने वाले कामरान ने आगे कहा, 

बाबर बहुत ही शानदार खिलाड़ी है और मेरे दिमाग में हमेशा ये बात थी कि वह लीजेंड है. लेकिन मैंने फिर सोचा कि मुझे अपना 110 प्रतिशत देना होंगा और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ खेलूंगा. मुझे पता था कि जब भी मौका मिलेगा तो मुझे अपना बेस्ट देना होगा. 


कामरान और अयूब ने संकट से पाकिस्तान को निकाला 


मुल्त्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के एक समय 19 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद कामरान ने सैम अयूब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी निभाई. तभी अयूब 160 गेंदों में सात चौके से 77 रन खेलकर चलते बने. लेकिन कामरान ने 118 रनों की पारी से पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाल दिया. अब पहले दिन के अंत तक पाकिस्तान के लिए रिजवान 37 रन और अगा सलमान पांच रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं. जबकि उनकी टीम ने 5 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share