PAK vs ENG: इंग्लैंड ने ठोका टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर, 7 विकेट गंवा 823 रन पर घोषित की पारी, ब्रूक- रूट का हल्ला बोल, 267 रन से आगे अंग्रेज

PAK vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 7 विकेट गंवा कुल 823 रन ठोके.

Profile

Neeraj Singh

Harry Brook of England is congratulated by Joe Root in the dressing roo after his triple century during day four of the First Test

Harry Brook of England is congratulated by Joe Root in the dressing roo after his triple century during day four of the First Test

Highlights:

PAK vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है

PAK vs ENG: इंग्लैंड ने 7 विकटे गंवा कुल 823 रन बना दिए

इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट गंवा 823 रन ठोक डाले. इससे पहले तीन बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ है जब सबसे बड़ा स्कोर बना है. वहीं दोनों टीमों को मिलाकर एक टेस्ट मैच का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. यानी की पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों ने पहली पारी में कुल 1379 रन ठोके. इंग्लैंड की तरफ से इतना बड़ा स्कोर ठोकने में सबसे अहम योगदान जो रूट और हैरी ब्रूक का रहा. जो रूट ने दोहरा शतक ठोका. वहीं हैरी ब्रूक ने 317 रन की पारी खेली. अंत में टीम ने पारी घोषित कर दी.

इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने 78 रन बनाए. वहीं कप्तान ओली पोप बिना खाता खोले आउट हुए. इसके अलावा जो रूट ने 262 रन बनाए और बेन डकेट ने 84 रन ठोके. वहीं हैरी ब्रूक इंग्लैंड की तरफ से तिहरा शतक ठोकने वाले छठे बल्लेबाज बने. ब्रूक ने 317 रन की पारी खेली. 


टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक टीम स्कोर:

श्रीलंका - 1997 में 952/6

इंग्लैंड - 1938 में 903/7

इंग्लैंड - 1930 में 849/10

इंग्लैंड - 2024 में 823/7*

 

छह गेंदबाजों ने टेस्ट पारी में 100 से ज्यादा रन दिए

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, बुलावायो, 2004
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*

इंग्लैंड का 5.48 का रन रेट टेस्ट पारी में 700 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम में सबसे ज्यादा है.

टेस्ट मैच में पहली पारी का सबसे बड़ा कुल स्कोर

1489 - श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997
1409 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, कराची, 2009
1379 - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
1349 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 2009
1349 - श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 2009

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कुल स्कोर

952/6d - श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो, 1997

903/7d - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938

849 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930

823/7d - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*

790/3d - वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958

 

मुल्तान में इंग्लैंड का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में 800 का आंकड़ा पार करने वाली केवल चार टीमों की सूची में शामिल हो गया है. 1997 में भारत के खिलाफ श्रीलंका द्वारा घोषित 952/6 का प्रदर्शन अभी भी टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड का प्रदर्शन उन्हें क्रिकेट के दिग्गजों की श्रेणी में रखता है जिन्होंने इसी तरह की उपलब्धियां हासिल की हैं.

अब जब चार सेशन से ज्यादा का समय बचा है तो इंग्लैंड अपने गेंदबाजों से पिच पर रिजल्ट हासिल करने की उम्मीद करेगा, जो अब तक बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है. पाकिस्तान, जो पहले ही मैदान में 150 ओवर खेल चुका है, अब सीरीज के पहले टेस्ट में हार से बचने के लिए कड़ी चुनौती का सामना कर रहा है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share