विराट कोहली और रोहित शर्मा पर संजय मांजरेकर ने साधा निशाना, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कहा - इन दोनों में अब उतना...

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है और उससे पहले विराट कोहली व रोहित शर्मा को लेकर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

Virat Kohli-Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म नहीं

Virat Kohli-Rohit Sharma : संजय मांजरेकर ने कही बड़ी बात

Virat Kohli-Rohit Sharma : न्यूजीलैंड के सामने आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया अब 16 अक्टूबर से घर में न्यूजीलैंड का सामना करने मैदान में उतरेगी. तीन मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी और इसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली व रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया.

विराट और रोहित की फॉर्म पीक पर नहीं 


बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जहां विराट कोहली कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. वहीं रोहित शर्मा भी शतक नहीं लगा सके. इस बीच टीम इंडिया के इन दो सीनियर खिलाड़ियों को लेकर संजय मांजरेकर ने स्पोर्टीफाइविथपीआरजी से बातचीत में कहा, 

ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन विराट और रोहित दोनों ही अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं है. वह अपनी क्षमताओं के शिखर पर नहीं है और यशस्वी जायसवाल व शुभमन गिल जैसे अन्य खिलाड़ियों को इस मौके पर अपना टॉप लवेल दिखाना होगा. मेरे ख्याल से सिर्फ ऋषभ पंत ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मुझे लगता है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. 


वहीं संजय मांजरेकर ने आगे टीम इंडिया की गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बात करते हुए कहा, 

भारत की गेंदबाजी काफी संतुलित है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो जैसे वह अतीत में हर एक मैच चैंपियन की तरह खेलते थे. अब वैसा नहीं है. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे का कबसे होगा आगाज 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है और पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया को जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिट होने का इंतजार है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया लगातार तीसरी बार जीत हहासिल करने मैदान में उतरेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share