U-19 Asia Cup: श्रीलंका को रौंदकर भारत ने फाइनल में रखा कदम, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी टक्कर

U-19 Asia Cup, IND vs PAK Final : दुबई में हुए अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल में भारत ने विहान मल्होत्रा और आरोन जॉर्ज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट से जीत दर्ज की और नौवीं बार फाइनल में प्रवेश किया. जिसमें भारत का सामना अब पाकिस्तान से होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

U-19 Asia Cup IND vs PAK FINAL: Players of Under-19 Team India

U-19 Asia Cup IND vs PAK FINAL : अंडर-19 टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

U-19 Asia Cup, IND vs PAK Final : सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

U-19 Asia Cup, IND vs PAK Final : विहान मल्होत्रा ने 45 गेंद में 61 रन बनाए

U-19 Asia Cup Semifinal : दुबई में होने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण 50-50 ओवर के सेमीफाइनल को 20-20 ओवर का टी20 मैच बनाया गया. श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए केवल 138 रन ही बना सकी. इसके बाद विहान (61) और जॉर्ज (58) की शानदार बैटिंग के दम पर भारत ने आठ विकेट से आसानी से जीत हासिल की और नौवीं बार फाइनल में प्रवेश किया. भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश को हराने वाली पाकिस्तान टीम से होगा.

भारत के लिए गेंदबाजी में किसने-किसने विकेट चटकाए?

दुबई में बारिश के कारण वनडे मैच को 20-20 ओवर्स का किया गया. अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही और 28 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान विमथ दींसारा ने 29 गेंद में चार चौके की मदद से 32 रन बनाए. नंबर पांच पर आए चमिका हीनातिगाला ने 38 गेंद में तीन चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. वहीं नंबर आठ पर आए सेथमिका सेनेविरत्ने ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. जिससे श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए और भारत के लिए हेनिल पटेल व कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट झटके.

विहान मल्होत्रा और जॉर्ज ने दिलाया फाइनल का टिकट

139 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान आयुष म्हात्रे (7) और वैभव सूर्यवंशी (9) कुछ खास नहीं कर सके, जिससे भारत का स्कोर 25 पर दो विकेट हो गया. इसके बाद फॉर्म में चल रहे आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने टीम को जीत की तरफ बढ़ाया. मल्होत्रा ने 35 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की. विहान ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 61 रन बनाए, जबकि जॉर्ज ने 49 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन की नाबाद पारी खेली.

अब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल

जॉर्ज और विहान की पारी से अंडर-19 टीम इंडिया ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर 139 रन बनाकर आसानी से आठ विकेट से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान को हराकर आठवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का कैसा होगा स्क्वॉड? जानें 15 प्लेयर्स के

श्रीलंका ने असलंका को कप्तानी से हटाया, T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने ये 25 खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share