Sri Lanka T20 World Cup 2026 Squad :भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल फरवरी से ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का 20 दिसंबर को ऐलान हो सकता है. वहीं, सबसे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने 25 खिलाड़ियों का प्रीलिमिनरी स्क्वॉड घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, श्रीलंका ने चारिस असलंका को कप्तानी से हटाकर दासुन शनाका को नया टी20 कप्तान चुना है.
असलंका का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके चलते दासुन शनाका को नया कप्तान चुना गया है. शनाका टीम में ऑलराउंडर का रोल निभाएंगे. इतना ही नहीं, उनके पिछले तीन वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव भी टीम के काम आएगा.
श्रीलंका के साथ ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें हैं ?
श्रीलंकाई टीम को सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ रखा गया है. इसके बाद सुपर-8 स्टेज, सेमीफाइनल और अंत में मार्च में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंका एक बार फिर इस टाइटल को अपने नाम करना चाहेगी.
RCB ने 7 करोड़ में जिस ऑलराउंडर को खरीदा, वो तीन दिन बाद बना कप्तान
श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप 2026 प्रीलिमिनरी स्क्वॉड :- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरिथ असलंका, कमिंडू मेंडिस, पवन रथनायके, साहान अराचिगे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महीश थीक्षणा, दुशान हेमंत, विजयकांत व्यासकांत, ट्रावीन मैथ्यू.

