ADVERTISEMENT
Cricketer Weddings & Engagements 2025: साल 2025 जहां कुलदीप यादव, रिंकू सिंह की जिंदगी में खुशियां लेकर आया, वहीं दूसरी तरफ स्मृति मांधना की निजी जिंदगी काफी चर्चा में रही. कुलदीप और रिंकू ने इस साल अपना अपना लाइफ पार्टनर चुना. दोनों ने एक ही महीने में सगाई की. कुलदीप और रिंकू दोनों ने जून में सगाई की; पहीं दूसरी तरफ मांधना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से सगाई की, मगर फिर उन्होंने शादी कैंसिल करने का फैसला लिया.
हेड ने इंग्लैंड को कूटा, शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 356 रन की जबरदस्त बढ़त
स्मृति मांधना: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मांधना ने इसी साल म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल से सगाई की थी. दोनों 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लगभग सभी रीति रिवाज भी हो गए थे. दोनों को हल्दी तक लग गई थी, मगर शादी से ठीक एक दिन पहले मांधना के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने शादी को टाल दिया और फिर सात दिसंबर को भारतीय स्टार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके शादी को रद्द करने की जानकारी दी.
रिंकू सिंह: स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज को अपना हमसफर बनाने का फैसला लिया. उन्होंने इस साल आठ जून को लखनऊ में प्रिया सरोज से सगाई थी. प्रिया सरोज मछलीशहर से सांसद हैं. उन्होंने नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते थे. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वह इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे, मगर फिर रिंकू के शेड्यूल को देखते हुए शादी को टाल दिया गया.
कुलदीप यादव: भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी अपना जीवनसाथी चुन लिया है. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका को अपना हमसफर बनाने का फैसला लिया. कुलदीप ने इस साल चार जून को लखनऊ में एक प्राइवेट सेरेमनी में वंशिका से सगाई की थी. वंशिका एलआईसी में काम करती हैं.
बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज,वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT










