ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में ससेक्स ने तीन दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया. जयदेव उनादकट ने इसमें अहम भूमिका निभाई और कुल सात विकेट लिए.
Shakti Shekhawat
युजवेंद्र चहल काउंटी में खूब कमाल दिखा रहे हैं. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. चहल को दलीप ट्रॉफी के दोनों राउंड्स में मौका नहीं मिला था.
Neeraj Singh
32 साल के जयदेव उनादकट अभी भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
अजिंक्य रहाणे अपने पिछले फर्स्ट क्लास शतक के बाद भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे लेकिन रन नहीं बनने पर बाहर कर दिए गए. इसके बाद से वे वापसी नहीं कर सके.
जॉनी बेयरस्टो को लगातार नाकामी के बाद इंग्लैंड टीम ने अपनी घरेलू सीरीज के दौरान उन्हें टेस्ट स्क्वॉड से बाहर कर दिया था. इसके बाद वनडे और टी20 से भी छुट्टी हो गई.
चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए 6 मैचों में दो सेंचुरी और एक फिफ्टी समेत कुल 501 रन बनाए थे.
किरण सिंह
जयदेव उनादकट को दलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला. ऐसे में वो काउंटी खेलने के लिए ससेक्स की टीम से जुड़ चुके हैं. इस टीम में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं जो उनके सौराष्ट्र के साथी हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की वेस्ट जोन टीम के नाम है. जिसने 2010 में 541 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
अजिंक्य रहाणे जुलाई के मध्य मे इंग्लैंड जाएंगे. वे लेस्टरशर टीम के लिए पांच काउंटी चैंपियनशिप मैचों के साथ ही पूरे वनडे कप के लिए उपलब्ध होंगे.
Cheteshwar Pujara Century : इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का गरजा बल्ला, फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ठोका 63वां शतक.
Shubham Pandey
Karun Nair: करुण नायर आईपीएल नहीं खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. वो टीम इंडिया से काफी पहले बाहर हो गए थे.
करुण नायर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लिया था. ऐसे में वे काउंटी चैंपियनशिप से जुड़ गए और वहां खेलते हुए नॉर्थम्टनशर के लिए रन बरसा रहे हैं.
Cheteshwar Pujara Run Out: काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा तीसरे रन की कोशिश में गफलत कर बैठे और रन आउट हो गए.
T20 World Cup : पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर चलने वाले उनके टेस्ट कप्तान शान मसूद ने 140 रनों की इंग्लैंड में खेली दमदार पारी.
हैरी ब्रूक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए चार महीने बाद क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने बैजबॉल स्टाइल में बैटिंग की और आतिशी शतक लगाया.