T20 World Cup : भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन का रोमांच जारी है. वहीं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट का आगाज हो चुका है. जिसमें काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 से यॉर्कशर की कप्तानी करने वाले पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने बल्ले से बवाल काट दिया. शान मसूद ने यॉर्कशर के लिए बल्लेबाजी करते हुए ग्लूस्टरशर के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 184 गेंदों में 20 चौके से 140 रनों की पारी खेल डाली. जिससे यॉर्कशर की टीम ने पहले खेलते हुए 326 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.
शान मसूद ने खेली 140 रनों की पारी
ब्रिस्टल के मैदान में यॉर्कशर की शुरुआत सही नहीं रही और 90 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. इस बीच नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले यॉर्कशर के कप्तान शान मसूद ने क्रीज पर पैर जमाए और टीम को संकट से उबारा. मसूद ने एक छोर संभालते हुए 184 गेंदों में 20 चौके से 140 रन बनाए. जबकि अंत में जोनाथन टैटर्सल (58) और मैट मिल्नेस (51) ने भी दमदार फिफ्टी जड़ी. जिससे यॉर्कशर की टीम ने पहले खेलते हुए 326 रन बनाए और इसके जवाब में ग्लूस्टरशर की टीम ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट पर 47 रन बना लिए थे.
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान हैं शान मसूद
वहीं शान मसूद की बात करें तो हाल ही में उन्हें पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान चुना गया था. मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार मिली. इसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है. लेकिन अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है. जबकि बाबर आजम फिर से पाकिस्तान के टी20 कप्तान बन चुके हैं. मसूद पाकिस्तान के लिए अभी तक 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेला था. अब टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर चलने वाले पाकिस्तान टीम के रेड बॉल कप्तान शान मसूद ने अपनी बल्लेबाजी से फिर सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में वापसी के लिए दावा ठोका है.
ये भी पढ़ें :-