Who is Sajid Khan : पाकिस्तान टीम को जब इंग्लैंड के सामने मुल्तान के मैदान में पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से हार मिली तो उसने कई बड़े बदलाव किए. बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को बाहर करके साजिद खान, नौमान अली और कामरान गुलाम (118 रन) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर पाकिस्तान को साल 2021 के बाद घर में पहली टेस्ट जीत का स्वाद चखाया. साजिद खान ने इंग्लैंड के सामने पहली पारी में सात तो दूसरी पारी में दो विकेट सहित कुल 9 विकेट झटके. जबकि नोमान अली ने भी 11 विकेट लेकर अंग्रेजों को दूसरे टेस्ट मैच में 152 रन से हारने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है साजिद खान और कैसे उन्होंने पाकिस्तान टीम को तीन साल बाद घर में टेस्ट जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
साजिद खान ने क्रिकेट के लिए बेचे मोबाइल
दरअसल, साजिद खान का जन्म 3 सितंबर 1993 को खैबर पख्तूनखावा में हुआ था. साजिद की जब उम्र ज्यादा नहीं थी , तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. लेकिन आठ साल की उम्र से क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले साजिद ने रास्ते में आने वाली हर मुसीबत का डटकर सामना किया. अपने शुरुआती दिनों में साजिद को तमाम आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी किए गए वीडियो में बताया था कि क्रिकेट खेलने के लिए उन्होंने कभी मोबाइल बेचे तो लोगों के बल्ले में ग्रिप चढ़ाने का कम भी किया. इससे भी बात नहीं बनी तो दुबई जाना पड़ा.
दुबई एयरपोर्ट पर साजिद ने किया काम
साजित ने बताया था कि दुबई एयरपोर्ट पर वह सप्ताह के पांच दिन काम करते थे और उसके बाद बाकी के दो दिन क्रिकेट खेलते थे. लेकिन उनकी मां के कहने पर फिर से वह पाकिस्तान आए और काफी संघर्षों के बाद ऑफ ब्रेक स्पिनर ने पेशावर की टीम जगह बनाई. साल 2016 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहली बार साल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया. लेकिन साल 2022 के बाद वह फिर से साइड लाइन हो गए थे. मगर इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में साजिद ने अपनी फिरकी से सभी का दिल जीता.
साजिद और नोमान अली ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर
पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए. इसके बाद साजिद हीरो बनकर सामने आए और अपनी कहर बरपाती फिरकी से इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को मुल्तान में पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे इंग्लैंड की टीम 291 पर सिमट गई. जबकि दूसरी पारी में उनके साथी लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने आठ विकेट लेकर इंग्लैंड को हार पर मजबूर कर दिया. जिससे पाकिस्तान ने तीन साल बाद अपने घर में पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज की है. वही साजिद खान भी इस मैच के हीरो रहे. 31 साल का ये जांबाज पाकिस्तान के लिए 67 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 237 विकेट ले चुका है.