WTC Points Table: इंग्लैंड से करारी हार के बाद पाकिस्तान पाताल में पहुंचा, टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सपना चकनाचूर, जानिए भारत का हाल

पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस नतीजे ने इंग्लिश टीम की मौज कर दी तो पाकिस्तान को गर्त में पटक दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान वर्तमान WTC साइकल में आठ में से छह टेस्ट हार चुका है.

पाकिस्तान इस साइकल में केवल एक ही टेस्ट सीरीज जीत सका है.

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में हार मिली. मुल्तान में खेले गए मैच में शान मसूद की कप्तानी वाली टीम दूसरी पारी में 220 रन पर सिमट गई. इससे उसे पारी और 47 रन की शिकस्त मिली. पाकिस्तान की यह टेस्ट क्रिकेट में लगातार छठी हार रही. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में टीम एक ही सीरीज अभी तक जीत सकी है. उसे यह कामयाबी श्रीलंका के खिलाफ 2023 में मिली थी. इसके बाद से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 3-0 और बांग्लादेश से 2-0 से हार मिली. अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का आगाज भी हार के साथ हुआ है. इससे पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का सपना लगभग टूट सा गया है. बहुत से चमत्कार ही उसे खिताबी मुकाबले में ले जा पाएंगे.

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान अभी सबसे नीचे नौवें नंबर पर है. उसने इस साइकल में आठ टेस्ट खेले हैं और केवल दो जीते हैं. उसके पास 16 पॉइंट हैं और 16.67 पर्सेंटेज पॉइंट हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह टीम आठवें नंबर पर थी. अब इस पॉजीशन पर वेस्ट इंडीज आ गया है. पाकिस्तान गणितीय आधार पर अभी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में है लेकिन राह बहुत-बहुत मुश्किल है.

उसे अपने बचे हुए सभी छह टेस्ट जीतने होंगे. इनमें से दो तो इंग्लैंड के साथ वर्तमान टेस्ट सीरीज में ही बचे हुए हैं. इसके बाद दो मुकाबले साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं और आखिरी दो घर पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ है. इन्हें जीतने के बाद भी पाकिस्तान की आगे की टिकट तय नहीं होगी. उसे भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक के सभी मैच हारने की उम्मीद करनी होगी.

भारत WTC Points Table में कहां है?

 

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत अभी सबसे ऊपर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया के 11 टेस्ट में 98 पॉइंट और 74.24 पर्सेंटेज पॉइंट है. ऑस्ट्रेलिया के 12 टेस्ट में 90 पॉइंट और 62.50 पर है. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने के लिए आठ में से कम से कम तीन टेस्ट जीतने हैं. इसके अलावा एक ड्रॉ कराना होगा.

इंग्लैंड को जीत से क्या फायदा हुआ?

 

वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर जगह बना ली. उसने अभी तक 17 टेस्ट खेले हैं और नौ जीते हैं. उसके 93 पॉइंट और 45.49 पर्सेंटेज पॉइंट है. उसे पाकिस्तान सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है जहां तीन टेस्ट खेले जाएंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share