वेस्टइंडीज ने टी20 में भी कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने पहले टी20 पर कब्जा जमा लिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बारबाडोस में खेला गया. बारिश वाले इस मैच के हीरो आंद्रे रसेल (Andre Russell) रहे जिनकी विंडीज की टी20 टीम में 2 साल बाद वापसी हो रही है. रसेल के कमाल के प्रदर्शन के लिए उन्हें अंत में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड की टीम को 19.3 ओवरों में 171 रन पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. बारिश के चलते मैच में देरी हुई लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करना नहीं छोड़ा और बारबाडोस में टीम ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया जो सबसे बड़े लक्ष्य को पीछा करने का है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2014 में 155 रन के लक्ष्य का पीछा किया था. रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में विंडीज की टीम ने तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पहला कदम उठा दिया है. इससे पहले टीम साउथ अफ्रीका को 2-1 और भारत को 3-2 से हरा चुकी है. इंग्लैंड की बात करें तो जोस बटलर एंड कंपनी के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा है.
2 साल बाद रसेल का धमाका
वेस्टइंडीज की तरफ से जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने 2 साल बाद टीम के भीतर वापसी की है. रसेल को को 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के भीतर लिया गया है. ऐसे में पहले टी20 में ही इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वो क्यों इतने अहम है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में रसेल में 3 विकेट लिए जबकि 4 ओवरों के स्पेल में कुल 19 रन दिए. बल्ले के साथ भी रसेल ने कमाल किया और 14 गेंद पर 29 रन ठोके. गेंदबाजी में रसेल ने फिल सॉल्ट और कप्तान बटलर की मजबूत साझेदारी को तोड़ा. 6 ओवरों में इंग्लैंड ने 77 रन ठोक दिए थे. सॉल्ट ने 20 गेंद पर 40 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने एक छक्का और 6 चौके लगाए.
रसेल इसके बाद फिर 19वें ओवर में आए और उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा. पंजाब किंग्स के स्टार ने 27 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 19 गेंद पर 2 छक्के जड़े. बटलर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 31 गेंद पर 39 रन बनाए. इसके अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 54 रन देकर 3 विकेट लिए और रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम ने 123 के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. 15वें ओवर में रेहान अहमद ने शे होप को 36 पर पवेलियन भेजा और रोमारिया बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हालांकि रोवमैन पॉवेल और रसेल का बल्ला चलता रहा. पॉवेल ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए और 15 गेंद पर 31 रन ठोके. टीम को काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने अच्छी शुरुआत दी थी. किंग ने 12 गेंद पर 22 और मेयर्स ने 4 छक्कों की मदद से 21 गेंद पर 35 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम ने 18.1 ओवरों में ही 6 विकेट गंवाकर 172 रन बना डाले. इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करते ही तबरेज शम्सी ने निकाला जूता, लगाया फोन, पुराना सेलिब्रेशन फिर वायरल
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
IND vs SA: IND vs SA: बारिश और रनों की मूसलाधार में जीता साउथ अफ्रीका, रिंकू-सूर्या के विस्फोटक खेल पर फिरा पानी, भारत 5 विकेट से हारा