WI vs ENG : 37 साल पुरानी चाल से इंग्लैंड का वनडे में कमाल, 9 गेंदबाजों के इस्तेमाल से किया करिश्मा, कप्तान लियाम ने शतक ठोक वेस्टइंडीज को दी मात

WI vs ENG : कैरेबियाई दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने 37 साल पूरानी चाल और लियाम लिविंगस्टोन के शतक से वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में पांच विकेट से हराया.

Profile

SportsTak

लियाम लिविंगस्टोन

दूसरे वनडे में जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन

Highlights:

WI vs ENG : इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

WI vs ENG : लियाम लिविंगस्टोन ने खेली 124 रन की नाबाद पारी

WI vs ENG : इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पहला वनडे मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने दूसरे मुकाबले में 37 साल पुरानी चाल का इस्तेमाल किया. इंग्लैंड के कप्तान लियाम ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के सामने 11 में से 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई. इस तरह वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार जबकि साल 1987 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हुआ, जब इंग्लैंड ने एक वनडे मैच में 9 गेंदबाज इस्तेमाल किए. इंग्लैंड के सामने वेस्टइंडीज ने 328 रन बनाए. लेकिन कप्तान लियाम ने 124 रनों की नाबाद शतकीय पारी से 15 गेंद पहले ही इंग्लैंड को पांच विकेट से जीत दिला दी. जिससे तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. 

इंग्लैंड ने 9 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल और शाई हॉप ने जड़ा शतक 


नॉर्थ साउंड के मैदान में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उसके लिए नंबर चार पर खेलने वाले कप्तान शाई हॉप ने 127 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के से 117 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि 77 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 71 रन केसी कार्टी तो 36 गेंद में ही चार चौके और तीन छक्के से तूफानी अंदाज में 54 रन शेरफेन रदरफोर्ड ने ठोके. जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 328 रन का विशाल टोटल बनाया. जबकि इंग्लैंड के लिए नौ गेंदबाजों ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. जिसमें सबसे अधिक दो-दो विकेट जोश टर्नर और आदिल रशीद ने झटके. 

लियाम ने ठोका तबाड़तोड़ शतक 


329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के 107 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर चार पर आने वाले कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 85 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्कों से 124 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता डाला. लियाम के आलावा 59 रन ओपनर फिल साल्ट,  55 रन जैकब बेथल और 52 रन सैम करन ने भी बनाए. जिससे इंग्लैंड ने 47.3 ओवरों में ही 5 विकेट पर 329 रन बनाकर मैच को 15 गेंद पहले पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला छह नवंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share